रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक दिवसीय और टी20 सीरिज का आगाज हो रहा है। भारत अपने नए कप्तान के साथ नई ऊर्जा लेकर मैदान पर उतरेंगे। वहीं इस सीरिज में टीम इण्डिया लगातार मध्य क्रम चल रही खामियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक दिवसीय श्रृंखला कोरोना के बीच खेली जा रही है। जिसके चलते भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला एक दिवसीय मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वनडे मैच भारत के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। भारत रविवार को अपना 1000 वां मुकबला खेलेगा।
वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम अब नए कप्तान के साथ खेलती दिखाई देगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में शनिवार को टीम इण्डिया मैदान में प्रैक्टिस करती दिखाई दी। वहीं इस दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली भी स्वैग में नजर आए
ईशान किशन करेंगे ओपनिंग
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एक दिवसीय मैच में भारत की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव देखने को मिलेगा। रोहित ने सीरीज के शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ”हमारे पास ईशान किशन एकमात्र विकल्प हैं और वह मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे।”
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ”मयंक को टीम में शामिल किया गया था, पर वह अब भी क्वारंटीन में हैं। वह देर से टीम से जुड़े और हमारे कुछ नियम हैं। अगर कोई यात्रा करता है तो हम उसे तीन दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रखते हैं। उनका क्वारंटीन अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिए ईशान पारी का आगाज करेंगे। ” रोहित ने कहा, ”अगर कोई चोटिल नहीं होता है, क्योंकि हमें आज भी ट्रेनिंग करनी है और अभी ऐसा कुछ नहीं है।”
वनडे सीरीज का शेड्यूल
तारीख | मैच | वेन्यू | समय |
6 फरवरी | पहला वनडे इंटरनेशनल | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | दोपहर 1:30 बजे से |
9 फरवरी | दूसरा वनडे इंटरनेशनल | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | दोपहर 1:30 बजे से |
11 फरवरी | तीसरा वनडे इंटरनेशनल | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | दोपहर 1:30 बजे से |
टी20 सीरीज का शेड्यूल
तारीख | मैच | वेन्यू | समय |
16 फरवरी | पहला टी20 इंटरनेशनल | ईडन गार्डन्स, कोलकाता | शाम 7:30 बजे से |
18 फरवरी | दूसरा टी20 इंटरनेशनल | ईडन गार्डन्स, कोलकाता | शाम 7:30 बजे से |
19 फरवरी | तीसरा टी20 इंटरनेशनल | ईडन गार्डन्स, कोलकाता | शाम 7:30 बजे से |
भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, ईशान किशन।
भारत की टी20 टीम
रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, इशान किशन, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।
वेस्टइंडीज की वनडे टीम
डैरेन ब्रावो, शामराह ब्रुक्स, ब्रैंडन किंग, कीरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, जेसन होल्डर, शाइ होप, निकोलस पूरन, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, कीमर रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, हेडन वॉल्श।
डैरेन ब्रावो, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, कीरन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, रेस्टन चेज, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, शाइ होप, शेल्डन कोटरेल, डॉमनिक ड्रेक्स, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, ओडीन स्मिथ, हेडन वॉल्श।