आईपीएल 2021 का दूसरा चरण UAE में खेला जा रहा है। आईपीएल 2021 में अब तक कुल 42 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शेड्यूल में कुछ बदलाव किया है। बीसीसीआई के मुताबिक आईपीएल 2021 लीग के आखिरी दो मुकाबले एक ही दिन एक ही समय पर खेले जाएंगे।
IPL इतिहास में पहली बार एक समय पर होंगे दो मैच
मंगलवार देर रात बीसीसीआई की ओर से जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आईपीएल 2021 के 55 वें मुकाबले के समय में बदलाव किया गया है। IPL 2021 का 55वां मुकाबला मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला जाना है। पहले तय शेड्यूल के अनुसार दोनों टीमों के बीच मुकाबला दोपहर दोपहर 3.30 बजे शुरू होना था। लेकिन जारी हुए नए समय के अनुसार मुंबई इंडियन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शाम 7 :30 बजे से मुकाबला खेला जायेगा। आईपीएल के अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब IPL के दो अलग-अलग एक ही समय पर खेले जायेंगे।
🚨 NEWS 🚨: BCCI announces Tender of IPL Media Rights for 2023-2027 cycle
More Details 🔽https://t.co/AVUYyIQaZ2 pic.twitter.com/mosCNzmyGo
— BCCI (@BCCI) September 28, 2021
उसी दिन है RCB v DC का मुकाबला
8 अक्टुबर को आईपीएल 2021 के ग्रुप स्टेज के दो आखिरी मैच खेले जाने है। नए समय के अनुसार ये दोनों मैच एक ही समय पर खेले जाएंगे। जहाँ एक तरफ अबू धाबी में SRH v MI का मुकाबला खेला जायेगा वहीं दूसरी तरफ दुबई में RCB v DC का मुकाबला खेला जायेगा।
IPL 2022 में शामिल होंगी दो और टीमें
IPL 2022 में बीसीसीआई आईपीएल टूर्नामेंट में दो और टीमों को जोड़ेगा। बीसीसीआई की और से जारी की गयी प्रेस रिलीज में ये भी बताया गया है कि 25 अक्टूबर को IPL की दो नई फ्रेंचाइजी टीमों का ऐलान किया जाएगा। इसके तुरंत बाद 2023 से 2027 तक के लिए आईपीएल के मीडिया राइट्स टेंडर की भी घोषणा की जाएगी।