इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए आईपीएल की सभी टीमों ने उन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है, जिन्हें वे आगामी सीजन में अपने साथ रखेंगे। मंगलवार देर शाम तक आईपीएल की सभी टीमों ने अपने अपने रिटेन खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। जब रीटेन खिलाड़ियों के नाम सामने आये तो उनमें से कुछ नाम चौकाने वाले थे। कुछ ऐसे नाम थे जो लगभग पहले से ही तय माने जा रहे थे। इन्हे फ्रेंचाइजी रिटेन करेगी ही करेगी, हालांकि जब रिटेन खिलाड़ियों के नाम आए तो पूर्वानुमानित खिलाड़ियों के नाम लिस्ट में नहीं थे, जिसकी चर्चा आपको सोशल मीडिया पर अच्छी खासी देखने को मिली होगी।
बता दें कि आईपीएल 2022 के लिए टूर्नामेंट में दो टीमें और जुड़ने जा रही हैं। अब लखनऊ और अहमदाबाद को मिलकर कुल 10 टीमें ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया। वहीं, पंजाब किंग्स ने दो खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया। दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस ने चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया। इस तरह 8 फ्रेंचाइजी ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया। इसमें 8 विदेशी खिलाड़ी और 4 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं।
आईपीएल टीमों के रिटेन खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस के रिटेन खिलाड़ी
रोहित शर्मा- 16 करोड़
जसप्रीत बुमराह- 12 करोड़
सूर्यकुमार यादव- 8 करोड़
कीरन पोलार्ड- 6 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स के रिटेन खिलाड़ी
ऋषभ पंत- 16 करोड़
अक्षर पटेल- 9 करोड़
पृथ्वी शॉ- 7.5 करोड़
एनरिक नोर्टजे- 6.5 करोड़
कोलकाता नाइटराइडर्स के रिटेन खिलाड़ी
आंद्रे रसेल- 12 करोड़
वरुण चक्रवर्ती- 8 करोड़
वेंकटेश अय्यर- 8 करोड़
सुनील नरेन- 8 करोड़
चेन्नई सुपरकिंग्स के रिटेन खिलाड़ी
रविंद्र जडेजा- 16 करोड़
एमएस धोनी- 12 करोड़
मोइन अली- 8 करोड़
रितुराज गायकवाड़- 6 करोड़
राजस्थान रॉयल्स के रिटेन खिलाड़ी
संजू सैमसन- 14 करोड़
जोस बटलर- 10 करोड़
यशस्वी जयसवाल- 4 करोड़
आरसीबी के रिटेन खिलाड़ी
विराट कोहली- 15 करोड़
ग्लेन मैक्सवेल- 11 करोड़
मोहम्मद सिराज- 7 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद के रिटेन खिलाड़ी
केन विलियम्सन- 14 करोड़
अब्दुल समद- 4 करोड़
उमरान मलिक- 4 करोड़
पंजाब किंग्स के रिटेन खिलाड़ी
मयंक अग्रवाल- 12 करोड़
अर्शदीप सिंह- 4 करोड़