गोलगप्पे के शौकीन नीरज चोपड़ा गोल्ड ले आए हैं, ये बात पिछले कुछ घण्टों में देश के चप्पे-चप्पे पर बच्चे-बच्चे को पता चल चुकी है। लेकिन क्या आपको पता है अपने नीरज ने जिस इवेंट में गोल्ड जीता, यानि कि भाला फेंक, उसमें पड़ोसी देश पाकिस्तान के अरशद नदीम भी थे। उन्हें भी पदक का तगड़ा दावेदार माना जा रहा था। लेकिन वो पांचवे नम्बर पर रहे। लेकिन इसके बाद अरशद ने नीरज को गोल्ड मेडल की बधाई दी और कहा कि बधाई हो मेरे आदर्श!
Congratulation bro @Neeraj_chopra1
— Arshad Nadeem (@ArshadNaadeem) August 7, 2021
हालांकि थोड़ी ही देर में अरशद ने वो ट्वीट हटा लिया। लेकिन इसके बावजूद उसके बाद से पाकिस्तान के जाने माने लोग किसी गोरे के बजाय अपने पड़ोसी देश के गोल्ड मेडल जीते जाने से खुश हैं और नीरज पर अपना प्यार बरसा रहे हैं –
पाकिस्तान के जाने माने पत्रकार शिराज हसन ने लिखा है कि –
नीरज चोपड़ा एक अद्भुत एथलीट हैं। सोने के लिए बधाई। वह वास्तव में इसके हकदार थे। शानदार।
अब हम जान गए कि आखिर अरशद नदीम आपको अपना हीरो क्यों कहते हैं।
#NeerajChopra is an amazing athlete. Congratulations for the gold. He truly deserved it. Just Brilliant.
— Shiraz Hassan (@ShirazHassan) August 7, 2021
Now we know the reason why Arshad Nadeem calls you his hero! #Pakistan #India pic.twitter.com/OLNtQ6UqqE
पाकिस्तान के एक और मशहूर पत्रकार रउफ कलासरा कहते हैं कि –
Arshad Nadeem का कहना है कि उनके भारतीय एथलीट चोपड़ा उनके हीरो हैं। यही खेल भावना है। मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों का नेतृत्व भी यही भावना दिखाए।
Acc to tv commentators, #ArshadNadeem says his Indian competitor Chopra is his hero. This is what sportsmanship is and shows strength. I wish leadership of both the countries India and Pakistan may also show same spirit.
— Rauf Klasra (@KlasraRauf) August 7, 2021
आपको बताते चलें कि नीरज भारत की तरफ से ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले महज दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में शूटिंग में के गोल्ड जीत चुके हैं। नीरज के गोल्ड मेडल के साथ ही टोक्यो ओलंपिक में भारत ने सातवां पदक अपने नाम किया, जो कि देश का ओलंपिक में अबतक का सबसे शानंदार प्रदर्शन भी है। भारत का इससे पहले सबसे अच्छा प्रदर्शन छह मेडल के साथ लंदन ओलंपिक में रहा था। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए हैं।