इण्डियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की डेट (IPL 2022 Schedule) का ऐलान कर दिया गया है। IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी और 29 मई को आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। गुरुवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद लीग के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने इसकी पुष्टि की है।
आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में ये फैसला हुआ कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 20, डीवाई पाटिल मैदान में 20, सीसीआई में 15 मैच होंगे, जबकि पुणे में भी 15 मैच खेले जाएंगे। बताया जा रहा है कि गवर्निंग काउंसिल की अभी एक और बैठक होनी है।
दर्शकों को मिलेगी अनुमति
क्रिकबज की खबर की मानें तो लीग राउंड के 55 मुकाबले मुंबई में जबकि 15 मैच पुणे में होंगे ।आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, ‘ पूरा शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। टूर्नामेंट खाली स्टेडियम में नहीं होगा। 25 से 50 फीसदी फैंस आ सकेंगे।’ लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र में होंगे। ऐसे में राज्य सरकार के नियम के अनुसार, फैंस को स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही यह साफ हो गया कि टी20 लीग का मौजूदा सीजन देश में ही होगा।
प्लेऑफ पर अभी फैसला नहीं
प्ले ऑफ के बारे में पूछे जाने पर, पटेल ने कहा, “हम बाद में प्ले-ऑफ के बारे में फैसला करेंगे।” BCCI ने पूर्ण रूप से यह स्पष्ट कर दिया है कि आईपीएल 2022 का पूरा सीजन भारत में ही खेला जाएगा। आईपीएल अध्यक्ष के अनुसार, दिनों की सही संख्या और लीग का पूरा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।
बदला गया है आईपीएल का फॉर्मेट
आईपीएल में 10 टीमों के शामिल होने से खेल का फॉर्मेट बदला गया है। अब लीग मैचों के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया गया है।ग्रुप ए में पांच और और ग्रुप बी में पांच टीमें होंगी। एक टीम ग्रुप राउंड में कम से कम 14 मैच खेलेगी। हर टीम को अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलेगा। जबकि दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे।
बता दें, कि IPL के 15वें सीजन में 8 नही बल्कि 2नई टीमों के शामिल होने से कुल 10 टीमें खेलेंगी। आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद टाइटंस नई टीम के रुप में शामिल हुईं हैं।