महिला हॉकी टीम ने टोक्यो में इतिहास रच दिया है। जो टीम ओलंपिक के इतिहास में कभी सेमीफ़ाइनल में नहीं पहुंची उसने आस्ट्रेलिया जैसी तगड़ी टीम को हराते हुए सेमीफ़ाइनल का टिकट कटा लिया है। इस लम्हे को के दौरान कमेंट्री करते हुए रो पड़े एक कमेंटेटर का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ -साफ कमेंटेटर को बेहद जोश में कमेंट्री करते हुए और फिर मैच के खत्म होते ही भावुक होते हुए देखा जा सकता है। देखें वीडियो –
इस वीडियो की खास बात ये है कि ये हिंदी में नहीं है फिर भी टीवी स्क्रीन पर चल रहे मैच के बीच कमेंटेटर के जोश-खरोश को देखकर उसका उत्साह साफ-साफ समझा जा सकता है।
ये मैच था भी बेहद खास ! इसे ऐसे समझिए कि पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ, किरन रिजिजू, राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत देश-दुनिया की जानी-मानी हस्तियां महिला हॉकी टीम को लगातार बधाई दे रहीं हैं।
Not only has PV Sindhu won a well deserved medal, but also we saw historic efforts by the men’s and women’s hockey teams at the Olympics. I’m optimistic that 130 crore Indians will continue to work hard to ensure India reaches new heights as it celebrates its Amrut Mahotsav.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2021
क्योंकि आज सुबह शायद ही किसी हिंदुस्तानी ने सोचा होगा कि महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को निपटा देगी। हम आपको बता दें कि ओलंपिक से पहले इस टीम की 9 खिलाड़ी कोरोना से जूझ रहीं थीं। उस समय तो ओलम्पिक खेलना तो दूर की कौड़ी थी, जान बचना भी मुश्किल लग रहा था। लेकिन टोक्यो जाकर तिरंगा लहराने की जिद ने जो जज्बा जगाया उसी की बदौलत टीम यहां तक पहुंच गई है। इसी जज्बे की बदौलत छोटे शहर की लड़कियों से मिलकर बनी इस नीली जर्सी वाली टीम ने इतिहास ही रच दिया।
आपको याद दिला दें कि भारत की मेंस हॉकी टीम भी सारी चुनौतियों को धता बताते हुए 49 साल बाद ओलम्पिक हॉकी के सेमीफाइनल फाइनल में पहुंच चुकी है। टीम की मौजूदा रैंकिंग और फॉर्म को देखते हुए फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। जहां इस बात की बड़ी सम्भावना है कि टीम का मुकाबला फिर एक बार ग्रुप दौर में उसे बड़े अंतर से हराने वाली ऑस्ट्रेलिया से ही हो सकता है।