टोक्यो में गोल्ड जीतते ही नीरज चोपड़ा छाए हुए हैं। वो क्या खाते हैं, क्या पीते हैं गोल्ड जीतने के लिए क्या क्या किया, लोग सब कुछ जानना चाहते हैं। इसी बीच लम्बे-चौड़े और हैंडसम नौजवान नीरज के पीछे लड़कियां भी दीवानी हो गईं हैं। नीरज की जलवा उनकी फैन-फॉलोइंग में बेतहाशा हुई। जब हम आपको ये खबर सुना रहे हैं, इस समय तक नीरज के इंस्टाग्राम पर 3.2 मिलियन यानि 30 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं

और अगर बात करें ट्वीटर की तो करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं।

लेकिन अब आते हैं असली मुद्दे पर। लड़कियां दीवानी हैं तो नीरज की गर्लफ्रेंड भी होगी, ये बात हर कोई जानना चाहता है। एक इंटरव्यू में सीनियर जर्नलिस्ट नविका कुमार ने जब यही सवाल नीरज से किया तो नीरज ने अपने जवाब से सबको चौंका दिया। नविका ने पूछा कि इतना फीमेल अटेंशन मिल रहा है, कैसा लग रहा है? क्या कोई गर्लफ्रेंड है?
इस पर नीरज ने दिल बाग-बाग करने वाला जवाब देते हुए कहा कि हां! अभी ये जो सब हो रहा है मुझे अच्छा लग रहा है। लेकिन अभी मेरा ध्यान प्रेम पर नहीं गेम पर है। हाल फिलहाल नीरज से उनके लम्बे बालों को लेकर काफी सवाल पूछे गए हैं। इसका जवाब देते हुए नीरज ने बताया कि –
जब मैं छोटा था तब से मेरे लंबे बाल थे लेकिन हाल ही में इनसे मलपरेशान हो गया था। इवेंट्स के दौरान, मुझे आंखों पर पसीना आ जाता था मैंने इससे निपटने के लिए हेडबैंड और कैप की कोशिश की लेकिन बात बनी नहीं। तब मुझे लगा, मेरे बाल तो वापस आ जाएंगे पर ओलंपिक लौटकर नहीं आना है। गोल्डन बॉय ने सोमवार को स्वदेश लौटे टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेताओं के लिए अशोका होटल में आयोजित सम्मान समारोह में ये बातें कहीं।