आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup) के क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत (India U19) ने बांग्लादेश (Bangladesh U19) को 5 विकेट से शिकस्त दी। जीत के बाद अब भारत का अब अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 2 फरवरी को एंटीगा के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बैटिंग करने उत्तरी बांग्लादेश टीम की स्थिति बहुत ही ख़राब रही। बांग्लादेश ने शुरुवाती 3 विकेट महज 14 रन के स्कोर पर खो दिए थे। मैच में बांग्लादेश टीम की स्थिति सुधरी ही नहीं बल्कि और बिगड़ती चली गयी। 37 रन के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। भारतीय गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश 111 रन बनाकर 37.1 ओवर में सिमट गयी।
100 का आंकड़ा बना पहाड़
क्वार्टर फाइनल मैच में भारत की किफायती और घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाजों को सम्हलने का मौका ही नहीं मिला। भारतीय गेंदबाजी के आगे 50 ओवर के मैच में बांग्लादेश के लिए 100 रनों का आंकड़ा पहाड़ जैसा नजर आ रहा था। बांग्लादेश के 56 रनों पर 7 विकेट हो चुके थे। उसके बाद बांग्लादेश के लिए एसएम मेहरोब (30) और अश्फिुर जमां (16) ने 8वें विकेट के लिए 50 रन जोड़कर टीम को 100 रन के पार पहुँचाया।
112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय युवाओं की टीम ने बिना खाता खोले हरनूर सिंह का विकेट गवां दिया था। उसके बाद भारतीय ओपनर अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने शानदार धैर्य दिखाते हुए 65 गेंदों में 7 चौकों के 44 रन बनाये।पहला विकेट शून्य पर गिरने से बैटिंग करने आये वाइस कैप्टन शेख रशीद (Shaik Rasheed) ने अंगकृष के साथ मिलकर 70 रनों की साझेदारी की। शेख रशीद ने 26 रनों का योगदान दिया।
भारतीय टीम एक समय महज एक विकेट खोकर 70 रनों के स्कोर पर थी लेकिन अगले कुछ ही ओवरों में भारत ने 97 रनों पर अपने 5 विकेट गवां दिए। जिसके बाद यश धुल और कौशल तांबे ने समझदारी भरा खेल देखते हुए विकटों को रोका और इंडिया को जीत दिलाकर सेमीफाइनल तक पहुँचाया।
इंडिया की और से गेंदबाजी करते हुए रवि कुमार ने शुरुवाती ओवरों में ही बांग्लादेश को तीन झटके दे दिए थे। रवि कुमार ने 7 ओवरों में 14 रन खर्च कर 3 विकेट लिए। इसी प्रदर्शन के चलते रवि कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सेमीफाइनल में पहुंची ये चार टीमें
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup) के सेमीफाइलन में चार टीमों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। वहीं शनिवार को इंडिया ने बांग्लादेश को रौंद कर अपनी जगह पक्की की। वहीं, इंग्लैंड और अफगानिस्तान अंडर 19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइलन में पहुंचे है। 1 फरवरी को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा जबकि 2 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगे।