लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है। लेकिन इस मामले में पूरे मामले को लेकर उनके पिता लालू यादव और बड़े भाई तेजप्रताप यादव के बयान ने मामले को काफी गरमा दिया है। असल में आगामी 10 फरवरी को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में होनी है। अब तक खबरें छन-छन कर आ रहीं थीं कि इस बैठक में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की जा सकती है। लगातार खबरें आने के बाद जब आज पत्रकारों ने खुद लालू यादव से इस बात पर कमेंट की मांग की तो लालू यादव ने कहा कि वह लोग मूर्ख हैं जो इस तरीके की खबरें खबरें फैला रहे हैं। लालू ने कहा कि इन खबरों में कोई दम नहीं है। ऐसी कोई बात नहीं है कि तेजस्वी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा रहा है। लालू बोले पार्टी का सारा काम वह खुद देख रहे हैं। फिलहाल लालू यादव ने इस पूरे मामले में खबरों का खंडन कर दिया है।
ये भी पढें: शादी हुई तेजस्वी की, भिड़ गए तेज
आपको बताते चलें कुछ ही समय पहले पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने भी तेजस्वी यादव को आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया था। राबड़ी देवी ने कहा था तेजस्वी यादव आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन रहे हैं। यह खबर बिल्कुल झूठी है और फिलहाल लालू जी स्वस्थ है और पार्टी का सारा कामकाज संभालने में खुद सक्षम हैं।
पूरे मामले को लेकर सबसे दिलचस्प और महत्वपूर्ण कमेंट आया है तेज प्रताप यादव की ओर से तेजस्वी यादव के बड़े भाई और अपने बेबाक बयानों और ट्वीट्स के लिए चर्चा में रहने वाले तेज प्रताप यादव ने बहुत बड़ी बात कही है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि लालू प्रसाद ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वही रहेंगे। असल में बीते दिनों से लगातार लालू प्रसाद यादव की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी और उनकी गिरती सेहत को देखते हुए यह कहा जा रहा था कि तेजस्वी यादव को पार्टी की कमान दी जा सकती है। लेकिन जिस तरह से पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने इस तरह के संगीन आरोप लगाए कि कुछ लोग पार्टी अध्यक्ष बनने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें विश्वास में लिए बिना लालू प्रसाद यादव कोई घोषणा नहीं कर सकते। अगर ऐसा कुछ हुआ तो परिवार में दरार भी पड़ सकती है।
यह बहुत पुरानी बात नहीं है जब तेज प्रताप यादव ने इस तरह का बयान भी दे दिया था कि कुछ लोगों ने दिल्ली में लालू यादव को कैद कर लिया है। तेज प्रताप यादव चूंकि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं इसलिए इस तरह का बयान आने के बाद आरजेडी काफी असहज हो गई थी शायद यही कारण था कि तबीयत ठीक ना होने के बावजूद लालू यादव को पार्टी का प्रचार करने के लिए पटना आना पड़ा था। जिससे कार्यकर्ताओं में संदेश दिया जा सके कि परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है।
पूरे मामले को लेकर तेज प्रताप यादव ने एक और मजेदार बात कही है। तेज प्रताप बोले कि लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। जिस तरीके से वह संगठन को थामे हुए हैं फिलहाल अध्यक्ष वही हैं और वहीं रहेंगे भी। जब उनसे तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बातों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा हमारे पिता एक लंबे समय से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उन्होंने शुरू से ही संगठन को बहुत बांधकर रखा है राष्ट्रीय अध्यक्ष पिताजी ही हैं और वही रहेंगे भी यहां पर बताना जरूरी है कि लगातार और अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि आरजेडी की बागडोर किसके हाथों में हो? लालू के पहले जेल जाने को लेकर और बाद में उनकी सेहत को लेकर जिस तरह से सवाल खड़े हुए, यह सवाल उठता रहा कि तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच इसे लेकर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। इस तरह की बातें भी लगातार मीडिया में आती रहीं लेकिन तेज प्रताप हमेशा यह बात कहते आए हैं कि तेजस्वी उनके अर्जुन है और वह उनके कृष्ण।
पूरे मामले को लेकर लालू यादव के परिवार के बीच जिस तरह की रस्साकशी देखने को मिल रही है, वह काफी हैरान करता है। इस पूरे मामले को लेकर आपका क्या कुछ कहना है, हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। इस रिपोर्ट में फ़िलहाल इतना ही आप देखते रहिए इवोक टीवी।