यूपी चुनावों में कुछ ही दिन बचे हैं। चुनाव करीब आते ही यूपी की राजनीति भी गरमाती जा रही है। सभी समर्थकों में अपने-अपने नेता को बेस्ट साबित करने की होड़ लगी हुई है। इसी चक्कर में तनाव कभी-कभी इतना बढ़ जाता है कि जूतम पैजार की नौबत भी आ जाती है। कुछ दिन पहले ऐसा ही नजारा इलाहाबाद में देखने को मिला था। जी हां! वही इलाहाबाद जो फिलहाल नरेंद्र गिरी की कथित आत्महत्या को लेकर चर्चा में है। यूपी सरकार के कद्दावर मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी इलाहाबाद के ही रहने वाले हैं। पिछले दिनों वो इलाहाबाद में थे। यूपी चुनावों को लेकर एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। बात बाहुबलियों की उठी तो उन्होंने मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद जैसे बाहुबलियों का नाम लिया और दूसरी पार्टियों पर आरोप लगाया कि विपक्ष बाहुबली और दाग माफियाओं गुंडों को टिकट दे रहा है। इसी क्रम में उन्होंने राजा भैया का नाम भी ले लिया और उन्हें गुंडा-माफिया तक कह दिया।
ये भी पढें: CM Yogi Adityanath के मंत्री Nandi ने Raja Bhaiya को कहा गुंडा-माफिया, समर्थकों के बीच जमकर जूतम पैजार

बस फिर क्या था! राजा भैया के समर्थक भड़क गए। इलाहाबाद के सबसे बिजी इलाके बहादुर गंज मलपहुंचकर उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। राजा भैया के समर्थक नंद गोपाल गुप्ता मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इसी बीच मौके पर नन्दी के समर्थक भी पहुंच गए। दोनों के बीच जूतम पैजार की नौबत भी आ गई। दोनों पार्टियों में जमकर गुत्थम-गुत्था हुई। लेकिन जैसे ही पास के थाने को पता चला, पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे समर्थकों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद इसके बाद ये बात आई गई हो गई थी। लेकिन अब इस मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है। राजा भैया के कट्टर समर्थक ने नंद गोपाल गुप्ता नंदी को फोन करके उन्हें जूतों की माला पहनाए जाने की बात कही है। इस पूरी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कॉल करने वाले ने खुद को राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल का जौनपुर जिले का जिला अध्यक्ष बताया है। उसने अपना नाम आनंद त्रिपाठी बताया है और पूरी बातचीत में वो राजा भैया को अपना आराध्य बता रहा है। क्या कुछ है ये बातचीत आइये आपको सुनवाते हैं…