पिछले 4 दिनों के भीतर देश के घर-घर में मशहूर हो चुके पीयूष जैन को अब कौन नहीं जानता। भले ही वह गलत कारणों से चर्चा में आए हों लेकिन उनका नाम हर किसी की जुबान पर है स्कूटर से चलने वाले और पैदल ही जैन मंदिर जाने वाले पीयूष जैन की सादगी की कायल पूरी दुनिया थीम उनके पड़ोसी उनकी सादगी की दुहाई देते नहीं थकते थे। लेकिन अब यह क्या हो रहा है! क्यों जनाब!” आप भी चौंक गए ना! अब भी लगातार पीयूष जेन के घर से नोट निकल रहे हैं। उन पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। 280 करोड रुपए कैश मिलने की बात अब तक सामने आ चुकी है।
ये भी पढें: इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर सियासत जारी, अनुराग ठाकुर बोले इसका दर्द सपा को क्यों हो रहा है
बड़े-बड़े तीसमार खां कारोबारियों के यहां भी इतना कैश शायद आज तक नहीं मिला होगा, जितना कनपुरिया पीयूष जैन के यहां मिला है। लम्ब्रेटा स्कूटर और राजदूत मोटरसाइकिल से चलने वाले पीयूष जैन ने कारोबार की ऐसी धाक जमाई कि अरबों खरबों रुपया घर की दीवारों में चुनवाना पड़ॉ। लेकिन अब पीयूष जैन के बारे में एक ऐसी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे। आपके होश फाख्ता हो जाएंगे। आप हैरान रह जाएंगे कि सैनिक ठिकानों पर बनाए जाने वाला सिस्टम क्या एक आम कारोबारी के घर पर भी हो सकता है! चलिए, आपकी जिज्ञासा को शांत करते हैं और बता देते हैं कि पीयूष जैन के घर में बंकर मिले हैं। जी हां, पीयूष जैन के घर में अंडरग्राउंड बंकर पाए गए हैं। यहां पर बताना जरूरी है कि आमतौर पर बंकरो का इस्तेमाल सीमा के पास दुश्मन की कार्रवाई से बचने के लिए किया जाता है, ताकि दुश्मन की कार्रवाई से बचने के लिए उसकी आड़ लेकर दुश्मन पर जवाबी कार्यवाही की जा सके। लेकिन एक आम के घर पर! क्या कहेंगे आप! वह भी ऐसा बिजनेसमैन जो रोडवेज बसों में ट्रेवल करता था। स्कूटर से शहर में घूमता था और पैदल ही मंदिर जाने के लिए निकल पड़ता था। उसके घर पर होने वाली ऐसी कार्यवाही चौकाने का काम कर रही है।
पीयूष जैन के घर पर डीजीजीआई यानी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इन्वेस्टिगेशन और इनकम टैक्स की जॉइंट छापेमारी लंबे समय से जारी है। अब कहा जा रहा है इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी को दी जा रही है, वही आगे की जांच आगे बढ़ाने का काम करेगी। डीजीजीआई से जुड़े एक चश्मदीद के हवाले से यह खबर सामने आई है कि पीयूष जैन के घर पर अंडरग्राउंड बंकर पाए गए हैं। आपको बता दें हम भी आप हम इस खबर से जुड़े तथ्य आपको एबीपी न्यूज़ के सौजन्य से बता रहे हैं। एक मजेदार बात यह भी सामने आई है कि परिवार को इन बंकरों बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी इसके बावजूद कैसे घर में अरबों की संपत्ति इकट्ठा हो गई जो अभी तक मिली जा रही है। पड़ोसियों ने यह भी बताया है कि पीयूष जैन के घर के दरवाजे कभी नहीं खुलते थे। घर पर आने वाली किसी भिखारी के लिए भी नहीं।