Sidhu Moosewala Death Case: 29 मई को हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पूरा देश स्तब्ध सा हो गया है। जहां मूसेवाला की हत्या ने पूरे देश को दुखी कर दिया वहीं उनके पेट डॉग्स शेरा और बघीरा भी सदमे में हैं। साथ ही मूसेवाला की हत्या के बाद से दोनों उदास हैं। रविवार शाम के बाद से शेरा और बघीरा ने खाना नहीं खाया है। मूसेवाला जब भी घर पर होते थे तो वे हमेशा उनके साथ में ही होते थे। दोनों अपने मालिक के साथ दोनों पूरे घर में घुमा करते थें, उनसे लिपटते थे और सिद्धू मूसेवाला के हाथों से ही खाना खाते थे। अब उन्हें खाना दिया जा रहा है लेकिन वे खाने की तरफ देख भी नहीं रहे। बस उदास महल जैसे घर के एक कोने में पड़े रहते हैं।
सिद्धू मूसेवाला बघीरा और शेरा को परिवार की सदस्य की तरह ही मानते थे। सिद्धू कहीं से आते तो दोनों उनसे लिपट जाते। जितनी देर मूसेवाला घर पर रहते दोनों उनके आसपास ही टहलते थे। दोनों को सिद्धू मूसेवाला से तो सिद्धू को अपने दोनों डॉग्स से बहुत प्यार था। अब दोनों रविवार की शाम से ही ना खेलकूद रहे हैं और ना ही खाना नहीं खा रहे हैं, दोनों कुत्ते बस घर के एक कोने में पड़े हुए हैं।
मूसा गांव निवासी बख्शीश सिंह ने कहा शेरा और बघीरा दोनों एक कोने में उदास बैठे रहते हैं। जैसे ही कोई आहट सुनाई पड़ती है दोनों चौकन्ना होकर देखते हैं कि कहीं सिद्धू आ तो नहीं गए। शेरा को जहां कई बार ऊपर देखते हुए देखा गया, वहीं बघेरा गम में डूबता नजर आया।
दोनों डॉग्स बघीरा और शेरा रैपर के पसंदीदा ट्रैक्टर के बगल में बैठे हैं। उन्हें यह लगता है कि शायद सिद्धू मूसेवाला अपने पसंदीदा ट्रैक्टर को लेने यहां आए तो उनसे भी मिलेंगे। एक अन्य स्थानीय गुरदेव सिंह ने कहा, ‘शेरा पहले हेल्दी डाइट लेता था और दिन में तीन बार खाना खाता था लेकिन अब वह कुछ भी नहीं खा रहा है। वह अभी भी अपने मालिक को ढूंढ रहा है। बघीरा का भी वजन कम हो गया है।’
बता दें की रविवार को काँग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली थी। मामले में तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की गई। हाल ही में मिली खबर के अनुसार नीरज बवाना की गैंग ने मूसेवाला की मौत का बदला लेने की धमकी दी है। जिसे पंजाब में गैंगवार होने संभावना जताई जा रही है।