Uttar Pradesh:- धर्म जाति का भेद मिटाकर एकता का पाठ पढ़ाया जाने वाला शिक्षा के मंदिर में धर्म को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अब हिंदू मुस्लिम विवाद कॉलेजों तक भी पहुंच गया है। यूपी के अयोध्या में faiz-a-aam मुस्लिम इंटर कॉलेज में गैर मुसलमान छात्रों को कुरान पढ़ने को कहा गया। दो हिन्दू छात्रों ने कुरान के बजाय रामायण और हनुमान चालीसा पढ़ा जिसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी। दोनों छात्रों को स्कूल से टीसी दे दी गई है।
धार्मिक उन्माद फैलाने पर नाम काटा
छात्रों का कहना है कि क्लास में अकबर, बादशाह और कुरान का गुनगान गाने के लिए कहा जाता था। छात्रों ने इसका विरोध करते हुए जवाब में रामायण और हनुमान चालीसा पढ़ा, जिसके बाद उन्हें कॉलेज से निकाल दिया गया। मैनेजमेंट का आरोप है कि कॉलेज में दोनों छात्रों द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही थी। इसी कारणवश दोनों को कॉलेज से बाहर निकाला गया। इस मामले को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश है।
कॉलेज प्रबंधन ने छात्र सौरव के साथ एक अन्य छात्र माधवेंद्र प्रताप सिंह का नाम भी कॉलेज से काट दिया गया है। माधवेंद्र का कहना है कि उसे इस मामले की जानकारी भी नहीं थी। फिर भी उसका नाम कॉलेज से काट दिया गया। उसका कहना है कि वह क्लास में बैठकर साइंस की होमवर्क कर रहा था। इस बीच क्या हुआ, उसे कुछ भी मालूम नहीं।
कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी ने दोनों हिंदू छात्रों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने इसे साजिश करार दिया है। प्रबंधक का कहना है कि कॉलेज की गरिमा को गिराने का काम किया जा रहा है। बदनाम किया जा रहा है।
विहिप का पक्ष -प्रिंसिपल व मैनेजर को करें गिरफ्तार
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने इस मामले में कॉलेज प्रिंसिपल और मैनेजर को गिरफ्तार करने की माँग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने इस मुद्दे को उठाा जाएगा। वहीं DM नीतीश कुमार ने मामले की जाँच करवाने की बात कही है।