कहा जाता है कि प्यार में कुछ भी हो सकता है और ऐसा भी कुछ भी हो गया लखनऊ के एक प्रेमी के साथ। प्रेमी को अपनी प्रेमिका से ठण्ड की रात में इतना महंगा पड़ गया कि घंटों तक उसकी जान हलक में अटकी रही। लखनऊ में एक प्रेमी रात में चुपके से अपनी प्रेमिका से मिलने गया और अँधेरा होने के कारण कुँए में गिर गया। प्रेमी को पुलिस और आस-पास की लोगों की मदद से कुँए से बाहर निकाला गया।
दरअसल, लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र के अन्तर्गत मांती गाँव में एक युवक रात को चोरी छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। रात में घना कोहरा होने के कारण प्रेमी लड़की के घर के पास बने एक कुएं में गिर गया। लड़के के कुँए में गिरने की सुचना मिलते ही लड़की ने पकड़े जाने के डर से पहले खुद उसे बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन असफल रही। जिसके बाद वो कुएं के पास ही बैठकर रोने चिल्लाने लगी।तेज आवाज सुनकर आसपास के कुछ लोग भी जुट गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पुलिस ने रस्सी के सहारे युवक को कुएं से बाहर निकाला।
रात में महिला मित्र से मिलना भाई साहब को भारी पड़ गया।
प्रेमिका से मिलने गए थे और कुँए में गिर गए और फिर पुलिस ने मिलकर बाहर निकाला pic.twitter.com/zLPMzbh5AS— Aditya Kumar (@adityavaisya) February 1, 2022
जानकारी के मुताबिक, प्रभारी निरीक्षक बिजनौर राजकुमार सिंह ने बताया कि मोहनलालगंज इलाके के रहने वाले एक युवक का सरोजनीनगर में रहने वाली युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। बिजनौर इलाके के माती गांव के पास सोमवार देर रात दोनों मिलने पहुंचे थे। इस दौरान घना कोहरा होने के चलते युवक गहरे कुएं में गिर गया। पुलिस कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रस्से में बांधकर निकाला। पुलिस ने उसे सरोजनीनगर सीएचसी में उसे भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी।