हमीरपुरःउत्तर प्रदेश के हमीरपुर के स्वासा बुजुर्ग गांव में उस वक्त एक नाटकीय स्थिति बन गई, जब शादी समारोह में जयमाल के दौरान दुलहन ने दूल्हे को गले में वरमाला ना पहनाकर उसके गलो पर पथप्पड़ों की बौछार कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । मामला बिगड़ने के बाद वर और वधू पक्ष में जमकर मारपीट हुई है। स्थानीय पुलिस को मौके पर सूचना मिलने के दोनों पक्षों में किसी तरह समझौता कराया। तब मामला शांत हुआ ,शादी फिर से शुरू हो गयी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना इलाके के स्वासा बुजुर्ग गांव का है। दूल्हा रविकांत अहिरवार बारात लेकर स्वासा बुजुर्ग गांव आया था। शादी की जयमाल रस्म शुरू हो गयी थीं। दूल्हे ने दुल्हन को गले में वरमाला जैसे ही पहनाया दुल्हन का दिमाग ख़राब हो गया। दुल्हन ने दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिया। वहा मौजूद लोग अभी मामला समझ ही पाते तब तक दुल्हन गुस्से से वहा से चली जाती हैं।
यह मामला यही ख़त्म नहीं हुआ दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्षों में बवाल मच गया। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच कर दोनों पक्षों को समझाया और शादी फिर से शुरू हो गई।
हालाँकि यह मामला पूरी तरह से सामने नहीं आ पाया कि दुल्हन ने किस वजह से दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिए।