Uttar Pradesh:- यूपी में कुछ समय पहले ही हिंसा की आग में जले कानपुर और प्रयागराज के बीच पड़ने वाले प्रतापगढ़ से हैरत में डाल देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति, युवाओं और नौजवान किशोरों को हथियार चलाना दिखाता नजर आ रहा है। इस मामले में पुलिस ने इंतजार और गुलजार को अरेस्ट किया है। जिस राइफल से ट्रेनिंग दी जा रही थी, उसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। यह वीडियो, प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव इब्राहिमपुर गोपालपुर का बताया जा रहा है। वीडियो में एक ऐसा शख्स भी नज़र आ रहा है, जो सऊदी अरब के लोगों की तरह चोंगा पहने और सिर पर गमछा बाँधे हुए है।
भारत को इस्लामी मुल्क बनाने के लिए ‘इंडिया विजन 2047’ का कुत्सित षड्यंत्र उगाजर
एक तरफ जब बिहार में कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) द्वारा मुस्लिम युवाओं को ट्रेनिंग दिए जाने के खुलासे हो रहे हैं और भारत को इस्लामी मुल्क बनाने के लिए ‘इंडिया विजन 2047’ का कुत्सित षड्यंत्र उगाजर जो रहा है, उसी समय उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
#UP: This video is from #Pratapgarh's Gopalpur.
One Habibi opened a centre in Ibrahimpur under Kandhai police station limits where he is giving youth arms training.@UPPViralCheck is this true? What action has been taken against them.#armstraining #illegalcentre pic.twitter.com/YIbQuPOtpo
— Sanjay Pandey (@sanjraj) July 21, 2022
वायरल वीडियो में विशेष पोशाक पहना व्यक्ति नाबालिगों को हबीबी कहकर दे रहा शाबाशी
वीडियो में एक घर के सामने खड़े करीब दो दर्जन लोगों में से एक व्यक्ति रायफल में गोली भरने से लेकर हवा में फायर करने तक के बारे में वह किशोरों और युवाओं को जानकारी दे रहा है और बारी-बारी से रायफल थमा रहा है। एक-एक करके ये लोग हवा में गोलियां चला रहे हैं। 30 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में भारी भीड़ नज़र आ रही है, जिसमे ज्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय के हैं उनमें तीन लोग गोलियां चलाते भी दिख रहे हैं। इस दौरान विशेष पोशाक पहने एक व्यक्ति को लोग हबीबी कहकर शाबाशी भी दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहाँ पर तमाम किशोर और युवा पहुँचकर राइफल से गोलीबारी करते हैं। कुछ दिन पहले कुछ युवक भी राइफल की ट्रेनिंग के लिए वहाँ पहुंचे और इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई है। इस मामले मेें पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी, रिश्ते में सगे भाई हैं। वहीं, उनके लाइसेंसी राइफल को भी जब्त कर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
जनपद प्रतापगढ़ के थाना क्षेत्र कंधई के ग्राम इब्राहिमपुर, गोपालपुर में हवाई फायरिंग के वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ @satpal_IPS के कड़े निर्देशन में थाना कंधई पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही।
इस संबंध में ASP(E), प्रतापगढ़ @dr_spsingh9 की बाइट । https://t.co/pQd9ycHb7S pic.twitter.com/7HWaVRLFMA
— PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) July 21, 2022
पुलिस ने दो सगे भाइयों को किया अरेस्ट
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया है कि, ‘आज एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें इंतजार हुसैन और गुलजार हुसैन की पॉइंट 315 बोर राइफल से कुछ फायर किए गए हैं। वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुँच करके दोनों सगे भाइयों को अरेस्ट कर लिया गया है, साथ ही राइफल को जब्त कर लिया गया है।’ वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह वीडियो बकरीद के दिन का है। उस दिन राइफल चलाने का प्रशिक्षण देने के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया था और उसे इंटरनेट पर डाल दिया।
बता दें कि एक हफ्ते पहले ही पटना में PFI के ट्रेनिंग सेंटर का खुलासा हुआ था, जहाँ दूसरे राज्यों से आकर लोग स्थानीय युवाओं को बन्दूक चलाना सीखा रहे थे। इस दौरान PFI का दस्तावेज भी बरामद किया गया था, जिसमें भारत को 2047 तक इस्लामी देश बनाने के मिशन के बारे में पूरी साजिश लिखी हुई थी।