कानपुर वाले पीयूष जैन को कौन नहीं जानता। बहुत कम समय में वह घर-घर में एक जाना पहचाना नाम हो चुके हैं। वजह चाहे जो भी रही हो लेकिन फिलहाल उन्हें हिंदुस्तान के चप्पे-चप्पे पर बच्चे-बच्चे को उनकी खबर है। उनके घर से लगातार नोट पर नोट मिलने की खबरें सामने आ रही हैं। आखिरी अपडेट लिखे जाने तक करीब 300 करोड रुपए कैश-कैश बार उनके घर से बरामद हो चुका है। इतना ही नहीं आज जाए ताजा अपडेट में तो यह भी पता चला है कि पीयूष जैन के घर में दो अंडरग्राउंड बंकर पाए गए हैं। मजे की बात तो यह है कि पीयूष जैन के घर वालों ने भी इस बात से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि उन्हें पता ही नहीं था कि उनके घर में बंकर भी बने हैं और उनमें इतना रुपया और सोना छिपा हुआ है। हम बात करने जा रहे हैं उस खास गुफा की। जी हां, वही गुफा जो बिल्कुल अलीबाबा और 40 चोर वाली गुफा का फील दे रही है। पीयूष जैन के घर में कैसी गुफा मिली है जिसके बारे में जानकर आप भी भौचक्के रह जाएंगे। इस गुफा के बारे में लगातार हैरान करने वाली खबरें सामने आ रही है तो चलिए आपको इस आर्टिकल में एक-एक करके बताते हैं इस ‘गुफा’ की पूरी असलियत।
ये भी पढें: Kanpur: Samajwadi Perfume से निकली नोटों की गड्डियां, लपेटे में आए Piyush Jain, Income Tax की पड़ी रेड
मंगलवार यानी कल सुबह पीयूष जैन के घर से छह बक्से निकाले गए। यह बक्से इतने भारी थे कि इन्हें पकड़ने के लिए छह लोगों को लगाना पड़ा। इन बक्सों में 64 किलो सोना और 17 करोड़ कैश रखा हुआ था। बाद में इन बक्सों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लगा ले जाया गया। जहां से इन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हेड क्वार्टर यानी दिल्ली आरबीआई में भेज दिया जाएगा। पिछले 5 दिनों से पीयूष जैन के घर से जो कुछ भी माल मिल रहा है उसे पूरा देश आंखें फाड़ कर देख रहा है। इतनी बड़ी बात एक्सपर्ट कह रहे हैं कि आज तक पूरे उत्तर प्रदेश में किसी घर से इतना रुपया पैसा सोना चांदी बरामद नहीं हुआ होगा। पीयूष जैन के घर से जो सोना मिला है उसमें विदेशी मोहर वाले सोने के बिस्किट भी पाए गए हैं। यह हैरान करने वाली बात है ऐसी चीज है आखिर कस्टम से पास होकर कैसे कानपुर तक चली आई।
आपको बताते चलें कि जिस समय यह कैश वैन में ये बक्से लोड किए जा रहे थे, वहां मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। लोग कौतूहलवश देखना चाहते थे आखिर इतने रुपए वाले बक्से देखने में लगते कैसे हैं? मौके पर हालात इतने बेकाबू हो गए थे कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस टीम लगानी पड़ी। आपको बता दें भले ही पीयूष जैन को फ़िलहाल 14 दिनों की जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया हो, लेकिन पीयूष जैन की सादगी के बारे में भी लोग लगातार बातें कर रहे हैं कि कैसे उनकी सादगी के कारण ही आज तक किसी को नहीं पता चला कि पीयूष जैन के पास इतना मालपानी हो सकता है। और उसकी कीमत अरबों खरबों में नहीं बल्कि हजारों करोड़ में हो सकती है।