लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Elections 2022) को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लगातार राज्य का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में मंगलवार को पीएम मोदी कानपुर (PM Modi Kanpur Visit) पहुंचे और मेट्रो (Kanpur Metro Project) सहित कई सौगातें दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कानपुर में अलग अलग योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों (Scheme Beneficiaries) से मुलाकात की। इस दौरान महिला और पुरुष समेत सभी लाभार्थियों ने पीएम मोदी से अलग-अलग विषयों पर बात चीत की। लाभार्थियों से बात करते हुए पीएम मोदी सामान्य लोगों की तरह उनसे घुलते मिलते नजर आए। बातचीत के दौरान साउथ इंडियन फूड (South Indian Food Business) का बिज़नेस करने वाली एक महिला पीएम मोदी (Kanpur Woman Cried in front of PM Modi) के सामने रो पड़ी। और अपनी आपबीती सुनाई कि किस तरह से वो अपना गुजर बसर रही है और अपने दो बच्चों को पाल रही है। ये महिला कानपुर के किदवईनगर की रहने वाली है जिसका नाम फरजाना हैं।
देखें महिला का वीडियो :
इतना ही नहीं फरजाना ने पीएम से अनुरोध करते हुए कहा कि आप एक बार सिर पर हाथ रख दीजिए। जिसके बाद पीएम मोदी ने उस महिला के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।
फरजाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि उनके पति ने चार साल पहले उन्हें तीन तलाक दे दिया था, जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है. फरजाना ने कहा कि पीएम स्वानिधि योजना के तहत लिए गए कर्ज की मदद से वो डोसा और इडली बेचकर एक छोटा फास्ट फूड ज्वाइंट चलाती हैं. उन्होंने कहा कि जब उनके पति ने उन्हें छोड़ा तो उन्हें बहुत परेशानी उठानी पड़ी. फरजाना ने पीएम मोदी से कहा कि अगर वो अपनी बच्चियों को पढ़ा रही हैं तो केवल सरकार की योजनाओं के कारण ही संभव हो सका है।
इस पर पीएम मोदी ने महिला के सिर पर हाथ रखते हुए कहा कि हिम्मत रखिए आपने बहुत बड़ा काम किया है. फरजाना ने कहा कि पिछले 4 साल से वो तलाक का केस लड़ रही है. फरजाना ने कहा कि मैं अब बस यही चाहती हूं कि जो मेरे ऊपर बीती है वह मेरी बच्चियों पर न बीते. इस दौरान फरजाना ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचाने का अनुरोध किया ताकि उसे वह अपनी दुकान में लगा सकें. इसके लिए प्रधानमंत्री तुरंत ही मान गए और उन्होंने फरजाना के सिर पर अपना हाथ रख दिया.