अफगानिस्तान में कट्टर धार्मिक संगठन तालिबान का कब्जा हो चुका है। पूरा अफगानिस्तान अब तालिबान के कब्जे में है। तालिबान के हालात तो चौपट हैं ही पर ये सोचने वाली बात है कि उन विदेशी रिपोर्टरों का क्या हाल है, जो अपनी जान खतरे में डालकर हर पल मौत के साये में रिपोर्टिंग कर रहे हैं। खासकर लोग महिला रिपोर्टरों के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर वो किस हालत में हैं।
ऐसे में मशहूर अमरीकी चैनल CNN की चीफ रिपोर्टर क्लैरिसा वार्ड का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वो बुर्का पहनकर, हिजाब ओढ़कर, मशीनगन से लैस तालिबानी आतंकवादियों के साये में रिपोर्टिंग करती दिख रहीं हैं। खास बात ये है कि महज 2 दिन पहले तक जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरा कंट्रोल नहीं लिया था तब तक यही क्लैरिसा जीन्स- टीशर्ट पहनकर रिपोर्टिंग कर रहीं हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर दुनिया भर में वायरल हो रहा है और जमकर देखा जा रहा है। अब तक क्लैरिसा के वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं। और देखें भी क्यों न! आखिर तालिबान जैसे सनकी संगठन के कब्जे वाले युद्ध क्षेत्र से एक महिला का रिपोर्टिंग करना कोई बच्चों का खेल थोड़ी है।
ये भी पढें: ऐसे पैदा हुआ तालिबान
क्लैरिसा ने अपने वीडियो में कई दिलचस्प बातें बताईं हैं। उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां ये आतंकवादी अमेरिका बर्बाद हो के नारे लगा रहे हैं वहीं इनका व्यवहार काफी फ्रेंडली लग रहा है। क्लैरिसा की रिपोर्टिंग से साफ -साफ समझा जा सकता है कि अफगानिस्तान कैसे 50 साल और पीछे चला गया है। क्लैरिसा बताती हैं कि पूरा अफगानिस्तान तालिबानी खौफ से लॉक है। केवल बुर्के की दुकानें खुल रहीं हैं जहां औरतें किसी मर्द के साथ जाकर बुर्के खरीद रहीं हैं। क्योंकि अफगानिस्तान का फ्यूचर अब यही है कि औरतों को सर से पांव तक बुर्के में ढककर ही बाहर निकलना पड़ेगा और साथ मे किसी आदमी का साथ होना कम्पलसरी होगा। ऐसा न करने पर औरतों की सरे आम पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी जाएगी। क्लैरिसा ने बताया कि कैसे 2 दिनों के तालिबानी राज में ही औरतें ज्यादा ट्रेडिशनल और दकियानूसी माने जाने वाले कपड़े पहनती नजर आ रहीं हैं। खुद क्लैरिसा का उदाहरण हमारे सामने है कि कैसे जीन्स -सैडों या जीन्स-टी शर्ट में रिपोर्टिंग कर रहीं इस जानी मानी रिपोर्टर को अपनी जान बचाने की खातिर कट्टरपंथी मुस्लिम पहनावा पहनना पड़ रहा है। एक बात और गौर करने वाली है कि दो दिनों में ये बदलाव स्टेप बाई स्टेप आया है। जैसे तालिबानी कब्जे की अनाउंसमेंट के बाद पहले दिन क्लैरिसा कुर्ती और दुपट्टा पहनकर रिपोर्टिंग कर रहीं थीं लेकिन 24 घँटे में हालात ऐसे बदले कि उन्हें बुर्का पहनकर रिपोर्टिंग करनी पड़ रही है।
हम आपको बता दें कि 2 दिन पहले तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरा कब्जा कर लिया था।
अफगानिस्तान के डरपोक राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने कुछ खास सहयोगियों, 4 कारों और 1 हेलीकॉप्टर भरकर कैश लेकर भाग निकले।
अभी वो कहाँ हैं किसी को कोई खबर नहीं हैं। उन्हें पड़ोसी उज्बेकिस्तान ने शरण देने से मना कर दिया लेकिन खबरें हैं कि वो अमेरिका शिफ्ट हो सकते हैं। पूरे मामले पर हालांकि अमरीका ने खुद सारे कांड की जिम्मेदारी अशरफ गनी पर डाल दी है। अमरीका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन बोले कि अशरफ गनी नकारा निकले और वो अभी भी अमरीकी फौज को वापस बुलाने के फैसले पर कायम हैं।
ऐसे में मशहूर अमरीकी चैनल CNN की चीफ रिपोर्टर क्लैरिसा वार्ड का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वो बुर्का पहनकर, हिजाब ओढ़कर, मशीनगन से लैस तालिबानी आतंकवादियों के साये में रिपोर्टिंग करती दिख रहीं हैं। खास बात ये है कि महज 2 दिन पहले तक जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरा कंट्रोल नहीं लिया था तब तक यही क्लैरिसा जीन्स- टीशर्ट पहनकर रिपोर्टिंग कर रहीं हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर दुनिया भर में वायरल हो रहा है और जमकर देखा जा रहा है। अब तक क्लैरिसा के वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं। और देखें भी क्यों न! आखिर तालिबान जैसे सनकी संगठन के कब्जे वाले युद्ध क्षेत्र से एक महिला का रिपोर्टिंग करना कोई बच्चों का खेल थोड़ी है।
क्लैरिसा ने अपने वीडियो में कई दिलचस्प बातें बताईं हैं। उन्होंने बताया कि एक तरफ जहां ये आतंकवादी अमेरिका बर्बाद हो के नारे लगा रहे हैं वहीं इनका व्यवहार काफी फ्रेंडली लग रहा है। क्लैरिसा की रिपोर्टिंग से साफ -साफ समझा जा सकता है कि अफगानिस्तान कैसे 50 साल और पीछे चला गया है। क्लैरिसा बताती हैं कि पूरा अफगानिस्तान तालिबानी खौफ से लॉक है। केवल बुर्के की दुकानें खुल रहीं हैं जहां औरतें किसी मर्द के साथ जाकर बुर्के खरीद रहीं हैं। क्योंकि अफगानिस्तान का फ्यूचर अब यही है कि औरतों को सर से पांव तक बुर्के में ढककर ही बाहर निकलना पड़ेगा और साथ मे किसी आदमी का साथ होना कम्पलसरी होगा। ऐसा न करने पर औरतों की सरे आम पत्थरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी जाएगी। क्लैरिसा ने बताया कि कैसे 2 दिनों के तालिबानी राज में ही औरतें ज्यादा ट्रेडिशनल और दकियानूसी माने जाने वाले कपड़े पहनती नजर आ रहीं हैं। खुद क्लैरिसा का उदाहरण हमारे सामने है कि कैसे जीन्स -सैडों या जीन्स-टी शर्ट में रिपोर्टिंग कर रहीं इस जानी मानी रिपोर्टर को अपनी जान बचाने की खातिर कट्टरपंथी मुस्लिम पहनावा पहनना पड़ रहा है। एक बात और गौर करने वाली है कि दो दिनों में ये बदलाव स्टेप बाई स्टेप आया है। जैसे तालिबानी कब्जे की अनाउंसमेंट के बाद पहले दिन क्लैरिसा कुर्ती और दुपट्टा पहनकर रिपोर्टिंग कर रहीं थीं लेकिन 24 घँटे में हालात ऐसे बदले कि उन्हें बुर्का पहनकर रिपोर्टिंग करनी पड़ रही है।
हम आपको बता दें कि 2 दिन पहले तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरा कब्जा कर लिया था।
अफगानिस्तान के डरपोक राष्ट्रपति अशरफ गनी अपने कुछ खास सहयोगियों, 4 कारों और 1 हेलीकॉप्टर भरकर कैश लेकर भाग निकले।
अभी वो कहाँ हैं किसी को कोई खबर नहीं हैं। उन्हें पड़ोसी उज्बेकिस्तान ने शरण देने से मना कर दिया लेकिन खबरें हैं कि वो अमेरिका शिफ्ट हो सकते हैं। पूरे मामले पर हालांकि अमरीका ने खुद सारे कांड की जिम्मेदारी अशरफ गनी पर डाल दी है। अमरीका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन बोले कि अशरफ गनी नकारा निकले और वो अभी भी अमरीकी फौज को वापस बुलाने के फैसले पर कायम हैं।