बस मोबाइल के टच पैड पर कुछ सेकेंड का समय लगा और हो गया फटाफट पेमेंट। चाहे खाने पीने की बात हो या टिकट बुक करने की या फिर सब्जी खरीदने से लेकर जूते चप्पलों और कपड़े लत्ते की शॉपिंग करने की। कुछ ऐसी ही है हमारी आजकल की डिजिटल पेमेंट वाली लाइफ। हम हर चीज के ऑनलाइन पेमेंट के आदी हो चुके हैं। ऑनलाइन पेमेंट एक तरह से हमारे जीवन मका हिस्सा बनता जा रहा है। शुरुआत में डिजिटल पेमेंट बड़े शहरों तक ही सीमित था लेकिन आज छोटे-छोटे शहरों और गांव देहात में भी दुकानों पर भी आपको बारकोड का स्टैंड रखा मिल जाएगा। लेकिन क्या आप जानते हैं यह डिजिटल पेमेंट आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। डिजिटल पेमेंट आपको कंगाल हो बना सकता है। हो सकता है आप डिजिटल पेमेंट करते-करते एक दिन अचानक बर्बाद हो जाएं। लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं, अगर उन्हें आप जान ले और थोड़ा अलर्ट रहना शुरू कर दें तो आप इस फ्रॉड से बच सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वह पांच खास उपाय, जिनका अगर आपने पालन किया तो ऑनलाइन दुनिया में आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा।
ये भी पढ़े पढें: WhatsApp, Facebook के जरिये हो रही है Online धोखाधड़ी, जानें कैसे बचें
1. कभी किसी से अपना यूपीआई ऐड्रेस शेयर ना करें। यह गलती आप जिंदगी में कभी भी मत करिए, चाहे आपका कितना भी करीबी दोस्त हो या ऑफिस का कलीग। यूपीआई ऐड्रेस जिसे कुछ लोग यूपीआई आईडी भी कहते हैं, उसे कभी भी किसी और के साथ शेयर भूलकर भी नहीं करना चाहिए। आपका यूपीआई ऐड्रेस आपकी फोन नंबर आपके बारकोड के बीच कुछ भी हो सकता है।
2. दूसरी मिस्टेक है आसान स्क्रीन लॉक सेट करना है। यह बेवकूफी भूलकर भी ना करें। अगर मेहनत से कमाई गई अपनी गाढ़ी कमाई को सेफ़ रखना है तो एक तगड़ा वाला पासवर्ड सेट करें। अगर आप भी गूगल पे, फोन पे या पेटीएम जैसे प्लेटफार्म यूज़ करते हैं तो आप इस बात का हमेशा ध्यान रखें। यह आपका डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर या एटीएम का पिन नहीं होना चाहिए। आपका पैटर्न लॉक या पिन कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए और अगर यह किसी और को पता चल गया हो तो उसे तुरंत बदल देना चाहिए।
3. तीसरी गलती है अंजान से लिंक पर क्लिक कर देना। अक्सर आपको आपकी ईमेल, SMS या व्हाट्सएप पर अनजान लिंक प्राप्त होते होंगे। इनमें कई तरह के लालच हो सकते हैं या कोई और संदेहास्पद बात हो सकती है। कभी भी ऐसे लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। ऐसे में डायरेक्ट आपके अकाउंट पर अटैक हो सकता है।किसी अन्य इम्पार्टेंट इनफार्मेशन को भी किसी के साथ शेयर करना चाहिए। बैंक कभी भी पिन, ओटीपी या कोई अन्य पर्सनल डिटेल नहीं मांगते हैं, इसलिए, मैसेज या कॉल पर ऐसी जानकारी मांगने वाला कोई भी व्यक्ति आपकी डिटेल और पैसा चुराना चाहता है। ऐसे मामलों में आपको सतर्क रहना चाहिए।
4. एक से ज्यादा एप्लीकेशंस का इस्तेमाल करना, यह भी एक ऐसी गलती है जो ज्यादातर लोग करते हैं। हम में से कई लोग गूगल पे, फोन पे, पेटीएम या अमेज़न
जैसे कई सारे एप्लीकेशन इंस्टॉल करके रखते हैं। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। कुछ पैसों के लालच में या कुछ ऑफर्स के लिए यह गलती कभी भी ना करें। कोई भी अपना मनपसंद या आसान लगने वाला एक ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करके रखें और बाकी अननेसेसरी ऐप को इंस्टॉल कर दें।
5. ये गलती भी लोग अक्सर करते हैं। असल मे लोग करते क्या हैं कि वो जो भी ऐप वह यूज़ करते हैं उसे अपडेट नहीं करते। कायदे से जो भी ऐप यूज करें उसे अपडेट करते रहना चाहिए। असल मे बिना अपडेट के कई वायरस या बग आपकीं एप में घुस जाते हैं। ये अपडेट अक्सर बग फिक्स भी लाते हैं। ऐप्स को लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करने से आपका अकाउंट सेफ रहता है।