दिल्ली के जहाँगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस बड़ी कार्यवाई करने की तैयारी में है। उस दिन दँगाईओ के द्वारा जो हिंसा फैलायी गयी थी। उसके बाद अब दिल्ली के नगर निगम ने इलाके से अतिक्रमण हटाने का फैसला किया है।
दंगे के आरोपी पर यूपी ,एमपी में ही नहीं अब दिल्ली में भी बुल्डोजर चलने वाला है। ये कार्रवाई 20-21 अप्रैल को इलाके में होने जा रही है। इससे पहले इलाके में सैंकड़ों सुरक्षाकर्मी तैनात हो गए हैं।वही अतिक्रमण करने वाले दँगाईओ ने बुल्डोजर के डर से अपना सामान समेटने लगे है। जहां कचरा इकठ्ठा होता था वह भी इलाका साफ हो गया।
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उत्तरी दिल्ली के महापूर्व और कमिश्नर को पत्र लिखा है -पत्र में लिखा है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर दँगाईओ ने पथराव कर दंगा किया था।
मालूम हो कि बीते दिनों जो हिंसा इलाके में हुई उसे देखते हुए एमसीडी ने नॉर्थ वेस्ट डीसीपी को पत्र लिखकर इलाके में 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती की माँग की थी, ताकि कार्रवाई के दौरान स्थिति संभाली जा सके।
NDMC सिविल लाइंस जोन के सहायक आयुक्त ने डीसीपी को लिखे पत्र में कहा, “आपसे 20 अप्रैल या 21 अप्रैल को (सुबह 9.30 बजे से) अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिस/बाहरी बल सहित कम से कम 400 पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाता है।”
उत्तरी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने इस बात को बताया, “जहाँगीरपुरी इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण को 20 अप्रैल को हटाया जाएगा। दिल्ली के जहाँगीरपुरी इलाके में हिंसा से बचने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात करने को कहा है।जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।