बॉलीवुड एक्ट्रेस और अक्सर अपने हिन्दू विरोधी स्टेटमेंट्स के लिए जानी जाने वाली स्वरा भास्कर एक बार फिर विवादों में हैं। इस समय जब पूरी दुनिया अफगानिस्तान में तालिबान का नँगा नाच देख रही है, और इंसानियत के इन् दुश्मनों को जमकर कोस रही है, ऐसे टाइम में भी स्वरा भास्कर अगर-मगर और किंतु-परन्तू के बिना नहीं बोल पा रहीं हैं। इतना ही नहीं बोलना तो दूर की कौड़ी है, बल्कि आज तो स्वरा भास्कर ने ऐसा शर्मनाक और भड़काऊ बयान दिया है कि पल पल रंग बदलने वाला गिरगिट भी शर्मा जाए। जी हां हम आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने तालिबान की आलोचना करने की बजाय हिन्दू धर्म और हिंदुत्व को पर ही अनाप शनाप कमेंट्स कर दिए। स्वरा भास्कर ने हिन्दू धर्म की तुलना तालिबान से करते हुए लिखा है कि हिन्दू आतंक को सपोर्ट करते हुए आप तालिबान की आलोचना नहीं कर सकते।
We can’t be okay with Hindutva terror & be all shocked & devastated at Taliban terror.. &
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 16, 2021
We can’t be chill with #Taliban terror; and then be all indignant about #Hindutva terror!
Our humanitarian & ethical values should not be based on identity of the oppressor or oppressed.
साफ-साफ स्वरा भास्कर ने दलाल मीडिया के एक वर्ग द्वारा बनाये गए इस हिन्दू आतंक शब्द को बढ़ावा देने का काम किया है। हैरानी तो इस बात की है कि जेएनयू प्रोफेसर्स की इस बेटी को पूरी दुनिया मे तालिबान स्टाइल का इस्लामिक आतंकवाद दिखाई नहीं देता।
आपको बता दें कि मामले का ताजा अपडेट ये है कि इस मामले में स्वरा भास्कर पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। हिन्दू धर्म पर अनर्गल टिप्पणी के बाद ट्वीटर पर स्वरा भास्कर को अरेस्ट करने की मांग देश मे जोरों-शोरों से चल रही है। ट्वीटर पर लगातार अरेस्ट स्वरा भास्कर ट्रेंड कर रहा है। धार्मिक मामलों पर अगर आपने लोगों की भावनायें भड़काईं तो आपको 3 साल तक जेल में सड़ना पड़ सकता है। ऐसा साफ साफ देश के कानून में लिखा है।
ये भी पढें: यूपी में तालिबानियों के लिए एडवांस तैयारी
आपको याद दिला दें कि ये कोई पहली बार नहीं है कि स्वरा भास्कर ने ऐसा बयान दिया हो। इससे पहले वो इंडियन आर्मी पर भी बेहद भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान दिया था। बयान ऐसा था कि हम आपको बोलकर सुनवा भी नहीं सकते। हम आपको याद दिला दें कि ये वही मामला था जिसमे मेजर गोगोई ने एक कश्मीरी पत्थरबाज को अपनी आर्मी जीप के आगे बांध दिया था, जिससे वो पत्थरबाजों के अटैक के बिना वहां से निकल सकें।
Some assholes with big caste pride, tied men to a jeep, flogged them publicly and recorded it ; #ButLiberalsAreFanatics #SadhguruSays
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 10, 2018
इससे पहले भी वो सीएए-एनआरसी विरोधी रहीं हैं और ऐसे प्रोटेस्टो में भी शामिल होती रहीं हैं। इसके अलावा
स्वरा ने सैफ अली खान और करीना कपूर के बच्चे का नाम मुगल शासक जहांगीर के नाम पर रखे जाने पर आपत्ति करने वालों को ट्विटर पर गधा कह दिया था।

इससे पहले वीरे दी वेडिंग फ़िल्म में बेहद बोल्ड सीन करने पर जब बवाल मचा था तब स्वरा भस्कर भास्कर ने कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट देते हुए कहा था कि हां, मैं तो चाहती हूं कि इस पर बात हो, इससे औरतों की सेक्सुअल आजादी पर बात होगी, जोकि बहुत जरूरी है।