पराग अग्रवाल के ट्विटर का सीईओ बनते ही कंपनी ने अपने नियम कानूनों को बदलना शुरू कर दिया है। आपको याद दिला दें कल ही भारत के रहने वाले पराग अग्रवाल को ट्विटर का सीईओ यानी सबसे बड़ा अधिकारी बनाया गया था। पराग अग्रवाल ने आईआईटी मुंबई से बीटेक किया है और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी की है।
अगर नियमों की बात करें तो बता दे के दुनिया की सबसे पॉपुलर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स में से एक ट्विटर अपनी फोटो शेयरिंग पॉलिसी को टाइट कर रही है। इस नियम के अनुसार जो लोग पब्लिक फिगर नहीं है वो ट्विटर को अपनी फोटो या वीडियो डिलीट करने के लिए कह सकते हैं। यानी अभी कहा जा सकता है कि ट्विटर का ये नियम लगभग लगभग यूट्यूब के नियमों की तरह हो जाएगा। आपको बता दें यूट्यूब किसी के कंटेंट पर कॉपीराइट के दावे की स्थिति में उस अकाउंट को डिलीट कर सकता है। हालांकि आपको बताते चलें इसमें केवल वही फोटो और वीडियो शामिल किए जाएंगे तो यूजर की परमिशन के बिना माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पब्लिश किए गए हैं।
हालांकि ये पॉलिसी पब्लिक फिगर या किसी इंडिविजुअल पर तब तक लागू नहीं होगी जब तक ट्वीट के टेक्स्ट पब्लिक इंटरेस्ट में होगे यानि अगर किसी फोटो या वीडियो का इस्तेमाल आम आदमी के भले के लिए किया गया है तो ये नियम लागू नहीं किया जाएगा। ट्विटर ने एक नियम में और बदलाव किया है। ट्विटर का कहना है कि अब फोटो या वीडियो शेयर करने के लिए परमिशन लेनी पड़ेगी। आपको बता दें ये परमिशन तभी लेनी होगी जब आप किसी और का फोटो या वीडियो पब्लिक कर रहे हैं या इस्तेमाल कर रहे हैं।
कंपनी का कहना है कि वो हमेशा उस कांटेक्सट को देखेंगे और ऐसे मामलों में फोटो और वीडियो को पब्लिश करने की अनुमति दे सकते हैं। एक लंबे समय से इंटरनेट यूजर्स के राइट पर बहस चल रही है। जो हमेशा से ही मांग करते रहते हैं कि जब थर्ड पार्टी किसी यूज़र का डेटा या फोटो गलत कारण से पोस्ट करें तो उस पर अपील करने की सुविधा होनी चाहिए। यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर ये सुविधा पहले से दी गई है। ट्विटर ने यह भी कहा है कि हमने प्राइवेट इंफॉर्मेशन जैसे फोन नंबर और एड्रेस को शेयर करने पर पहले ही रोक लगा रखी है।
लेकिन कंपनी फिलहाल इस वजह से चिंतित हैं क्योंकि इस पर लोगों को परेशान करने वाला कांटैन्ट लगातार बढ़ता चला जा रहा है। इस पॉलिसी पर ट्विटर को और सफाई देने के लिए भी कहा गया है। हालांकि इन नियमों के आने के बाद टि्वटर यूजर्स इसे लेकर लगातार कॉमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोग इसे लेकर कंफ्यूज भी दिखाई दिए। उनका कहना है कि अगर वो किसी पार्क में फोटो लेते हैं तो क्या उसे पोस्ट करने से पहले आपको फोटो में दिख रहे सभी लोगों की परमिशन लेनी पड़ेगी? ये पॉलिसी ऐसे समय में बदली गई है जब कल ही ट्विटर के को- फाउंडर जैक डार्सी ने कल ही अनाउंस किया था कि वो कंपनी का सीईओ पद छोड़ रहे हैं और कंपनी के अगले सीईओ भारत के पराग अग्रवाल होंगे।
ऐसे हालातों में जबकि भारत के कई राज्यों में चुनाव होने हैं और ये माइक्रो ब्लॉगिंग साइट प्रचार का अहम जरिया बन चुकी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अभी नियमों का इस्तेमाल किस तरह से किया जाता है।