देश मे लोकतंत्र के मंदिर कहे जाने वाले संसद से भी तीन तलाक कानून बन जाने के बाद भी इसकी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। जबकि इस कानून में साफ साफ लिखा है कि तीन तलाक देने पर पति को 3 साल की सजा होगी।
आगरा में सपा नेता और मंत्री रह चुके चौधरी बशीर का मामला थमा भी नही था कि एक औऱ सनसनीखेज मामला सामने आ गया है। ये मामला इसलिए भी इम्पार्टेंट है कि इसमें तीन तलाक के साथ-साथ हलाला का भी एंगल जुड़ा हुआ है। जी हां, ये खबर आई है यूपी के बरेली से। आपको बता दें कि बरेली में एक औरत को उसके पति ने मार पीटकर घर से भगा दिया और उसे तीन तलाक दे दिया। इतना ही नही, अभी रुकिए जरा…जब आप तीन तलाक की वजह जानेंगे तो आप के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। ये तलाक दहेज़ में इन्वर्टर न मिलने के कारण दिया गया है।

बरेली के हाफिजगंज कस्बे की रहने वाली एक लड़की का निकाह उसी कस्बे के एक आदमी से हुआ था। लड़की वालों ने 4 लाख रुपये खर्च किये थे। इसके बाद जब निकाह हो गया तो लड़की के ससुराल वाले उस पर इन्वर्टर और 2 लाख और लाने का प्रेशर डालने लगे। इसी बीच डिमांड पूरी न होने पर लड़की को मारना पीटना भी शुरू कर दिया गया। इतना ही नहीं इस बीच इस लड़की को 2 बार प्रेग्नेंट भी कर दिया गया और दोनों बार बिना उसकी मर्जी के उसके बच्चे को पेट मे भी मार दिया गया।
इसके बाद जब महिला ने वापसी की बात कही तो उस पर हलाला का दबाव डालने लगे। शर्मनाक बात तो ये थी कि खुद उसके सगे देवर से ही हलाला करने का दबाव डाला जा रहा था। हम आपको बता दें कि कट्टरपंथी रूढ़िवादी मुस्लिम लॉ में तीन तलाक के साथ ही ये नियम था कि अगर कोई आदमी किसी औरत को तीन तलाक देने के बाद उसी के साथ फिर से रहना चाहे तो उस औऱत का पहले हलाला करवाया जाएगा, यानि उस औरत को पहले किसी और मर्द के साथ सोना पड़ेगा।
आसान शब्दों में कहें तो एक औरत की इज्जत और अस्मिता को दागदार करने का पूरा इंतजाम इस कानून में किया गया था।
इस लड़की की शादी 2019 में हुई थी। अब उसने हलाला की शर्त से तंग आकर पति, देवर और दूसरे ससुराल वालों पर केस कर दिया है। ये मुकदमा तीन तलाक कानून में लिखा गया है। इसके अलावा लड़की ने अपने देवर पर भी गलत नजर डालने का केस दर्ज करवाया है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि जब संसद में कानून पहले ही बन चुका है और योगी सरकार भी ऐसे मामलों को लेकर सख्त है तो इस मामले में पुलिस कैसा एक्शन लेती है। आपको याद दिला दें कि हाल ही में ऐसा ही एक और मामला सामने आया था। इस मामले में आगरा का एक मंत्री रह चुका शख़्स तीन तलाक देने और 6 शादियां करने के चक्कर मे धर दबोचा गया था।