लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा ( Lakhimpur Kheri Violence) के मामले में बीजेपी सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) का एक बार फिर बड़ा बयान सामने आया है. रविवार को वरुण ने अपने ट्वीट में दावा किया कि लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri ) को हिंदू बनाम सिख की लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है. वरुण ने लिखा, ‘लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Case ) को हिंदू बनाम सिख लड़ाई में बदलने की कोशिश की जा रही है. यह न केवल एक अनैतिक और झूठा आख्यान है बल्कि इन फॉल्ट-लाइन्स को बनाना और उन घावों को फिर से कुरेदना खतरनाक है जिसे ठीक करने में एक पीढ़ी लग गई. हमें राष्ट्रीय एकता से ऊपर राजनीतिक लाभ नहीं रखना चाहिए.’ वरुण गांधी ने सीधे-सीधे लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri ) घटना को राष्ट्रव्यापी हिंसा में बदलने की कोशिश का आरोप लगाया है.
वरुण गांधी किसानों के प्रदर्शन को लेकर कई बार अपना असंतोष जाहिर कर चुके हैं. और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा के एक दिन पहले भी उन्होंने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri ) की घटना के संदर्भ में सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे. इससे पहले वरुण गांधी (Varun Gandhi) उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए भी सरकार से अपील कर चुके हैं. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और सरकार के बीच के गतिरोध पर भी वे कई बार टिप्पणी कर चुके हैं.
मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, “आज मुजफ्फरनगर में विरोध प्रदर्शन के लिए लाखों किसान इकट्ठा हुए हैं. वे हमारे अपने ही हैं. हमें उनके साथ सम्मानजनक तरीके से किसानो से फिर से बातचीत करनी चाहिए और उनकी पीड़ा समझनी चाहिए. हमें किसानों के विचार जानने चाहिए और किसी समझौते तक पहुंचने के लिए उनके साथ मिल कर काम करना चाहिए.” Varun Gandhi के ट्वीट के पीछे ये माना जा रहा है कि पीलीभीत में भी सिख आबादी है. साथ ही बड़ी आबादी किसानों की है और Varun Gandhi अपने वोटरों को नाराज नहीं करना चाहेंगे.