नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) को आपने कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की आलोचना करते हुए देखा होगा, सुना होगा। ममता बनर्जी हर बार मुखर होकर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते आई है और अपनी नाराज़गी जाहिर करते आई है। इसके कई वीडियो भी हमें देखने को मिले है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर सीएम ममता (Mamata Banerjee Social Media Viral Video) का जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें पश्चिम बंगाल की दीदी किसी विरोध प्रदर्श या चुनावी मंच पर नहीं बल्कि डायरेक्ट पीएम मोदी (CM Mamata Banerjee Mocks PM Modi) के सामने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए दिखाई दे रही है। आइये बताते हैं क्या है ये पूरा मामला ?
दरअसल, पीएम मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल थीं। ममता बनर्जी एक बार फिर पीएम मोदी से नाराज दिखीं और उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी जिस हॉस्पिटल का उद्घाटन कर रहे हैं, उसका उद्घाटन तो हम पहले ही कर चुके हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सहित कई केंद्रीय मंत्री व नेता भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में शामिल हुईं ममता शुरू से ही नाराज दिखीं। सबसे पहले एंकर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि तुम मेरा टाइटल भी भूल गईं या आप नर्वस हो गईं। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य मंत्री ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो बार फोन किया था। मैंने सोचा की कोलकाता का यह कार्यक्रम है, इसमें पीएम मोदी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मैं शामिल रहूं। लेकिन पीएम मोदी को बताना चाहती हूं कि इसका उद्घाटन हमने पहले ही कर दिया था। कोरोना में हमें सेंटर्स की जरूरत थी। इस दौरान हमने देखा कि चित्तरंजन हॉस्पिटल राज्य से जुड़ा है। ऐसे में हमने इसका उद्घाटन कर दिया और इसको कोरना सेंटर बना था। यह काफी मददगार साबित हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि इस कैंपस का उद्धाटन और इस्तेमाल तो हम कोविड काल के दौरान ही कर चुके हैं, उन्होंने यह भी बताया कि इस संस्थान के लिए 25 फीसदी फंड पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से दिया गया है।
इस वर्चुअल प्रोग्राम के वीडियोज सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं। इनमें कैंसर इंस्टीट्यूट की इमारत का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री भाषण देते दिखाई दे रहे हैं और ममता बनर्जी उन्हें सुनने के बजाय अपने मोबाइल पर सर्फिंग करती हुई दिख रही हैं।