गुरुवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों की रैली में हिस्सा लिया। वाराणसी में अखिलेश यादव के सर्थन में उत्तरी ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को जितवाने की अपील की। रैली के दौरान जहाँ एक तरफ ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव की तारीफ की तो वहीं अपने सम्बोधन के दौरान योगी आदित्यननाथ और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। योगी पर आरोप लगते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कि वह सिर्फ भोग में लगे रहते हैं, कुछ काम नहीं किया है।
वाराणसी में अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करते हुए ममता बनर्जी जमकर बीजेपी पर बरसीं। सीएम ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘आप दिखाते हैं संत है, लेकिन संत कौन होता है, संत वह होता है जिसकी इज्जत होती है। आप संत का अपमान कर रहे हैं। क्या काम किया आपने? क्या देगा योगी, वह तो योगी है, नाम का योगी है, लेकिन काम से भोगी है, केवल भोग करता है, उसको वोट देने से कुछ नहीं होगा।”
मैं कायर नहीं हूं मै फाइटर हूँ
ममता बनर्जी के बनारस पहुँचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया गया था। मंच से काले झंडे दिखने को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे डर नहीं है। मैं कायर नहीं हूं, मै फाइटर हूँ। मैंने अपने जीवन में कई बार पिटाई और गोलियों का सामना किया। लेकिन मैं कभी नहीं झुकीं। कल जब वे मुझे घेर रहे थे, मैं अपनी कार से नीचे उतरी और उनका सामना करके देखा कि वे क्या कर सकते हैं। वे कायर हैं। उन्होंने आगे कहा कि उस दिन जब मैं हवाई अड्डे से घाट जा रही थी, मैंने देखा कि कुछ भाजपा कार्यकर्ता-जिनके दिमाग में गुंडागर्दी के अलावा और कुछ नहीं है- मेरे वाहन को रोक रहे हैं। उन्होंने मेरी कार को लाठियों से मारा और मुझे वापस जाने के लिए कहा। तब मुझे एहसास हुआ कि जा रहे हैं। उनकी (भाजपा) हार हो रही है।
बीजेपी हिंदू मुस्लिम करती है
योगी सरकार ने कोविड में लोगों की मदद नहीं की। लोग पैदल चलते हुए रास्ते में मर गए। पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि यहां लोगों के शवों को गंगा में फेंक दिया गया, लेकिन उनकी सरकार ने शवों को निकालकर उनका दाह संस्कार करवाया। ममता ने कहा कि चुनाव आने पर बीजेपी मंदिर की बात करती है। हिंदू मुस्लिम करती है। ममता ने मंच से श्लोक सुनाते हुए कहा, ”मुझे जय श्री राम के नारा में आपत्ति नहीं है, आप सीता माता का नाम नहीं लेते, जय सिया राम बोलो। हम तो मां दुर्गा का पूजा करते हैं, जिसकी पूजा राम जी ने की।” ममता ने कहा कि वह मंदिर के साथ मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरिजाघर भी जाती हैं।