उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र से विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) दोनों ही बड़े करीबी रहें हैं लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दोनों आमने सामने आ गए हैं।
दरअसल रघुराज प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा सीट से चुनाव लड़ रहें हैं और उसी सीट पर समाजवादी पार्टी ने गुलशन यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। मतदान से पहले से चल रही जुबानी जंग मतदान के बाद भी लगातार जारी है। कुंडा में दोनों दलों की ओर से एक दूसरे पर लगाए गए आरोपों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को फर्जी मतदान का एक वीडियो ट्वीट किया था।
वीडियो शेयर कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुंडा में फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए कुंडा विधानसभा सीट पर दोबारा मतदान कराने की वकालत की थी। अखिलेश यादव ने विडियो शेयर करते हुए लिखा, ”कुंडा में जिस तरह बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबाया जा रहा है, उसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव आयोग से कुंडा का चुनाव रद्द करने की अपील करें। साथ ही दोषी व्यक्ति को चिह्नित कर तत्काल गिरफ्तार करवाएं।
क्या था वीडियो
अखिलेश यादव ने जिस वीडियो को शेयर कर फर्जी मतदान होने का दावा किया था उस वीडियो में मतदान केन्द्र के अंदर एक व्यक्ति महिलाओं की ऊंगली पकड़ कर स्वयं ईवीएम की बटन दबा रहा है। हालांकि अखिलेश यादव ने बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
क्या है वीडियो की सच्चाई
जिस वीडियो को कुंडा विधानसभा क्षेत्र का बताकर वायरल किया दरअसल वह वीडियो कुंडा का ही नहीं और न ही उसका संबंध उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से है। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन ने रविवार शाम ही इस वीडियो का यह कहते हुए खंडन किया था कि वीडियो कुंडा का नहीं है। प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई थी कि जांच में पता चला कि यह वीडियो 2019 के संसदीय चुनाव का है। वीडियो हरियाणा के फरीदाबाद से संबंधित है।
सोशल मीडिया पर वायरल खबर / वीडियो का खण्डन व कार्यवाही। @Uppolice @ECISVEEP @dgpup @ADGZonPrayagraj pic.twitter.com/T6GmL7envD
— PRATAPGARH POLICE (@pratapgarhpol) February 27, 2022