उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5 चरणों का मतदान हो चुका है। अगले दो चरणों के चुनाव के लिए सियासी पार्टियां पूरी दमखम के साथ मैदान सियासी रण में जुटीं हुईं हैं। रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से सपा के चुनावी वादों को दोहराते हुए वोटरों को लुभाने की कोशिश की। हाटा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुएअखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है तब से भाजपा वालों का ट्रांसफार्मर ही फुंक गया है। वहीं अखिलेश यादव ने सांड़ और गोरखनाथ मंदिर में पालतू कुत्ते गुल्लू को लेकर भी योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा।
बाबा जी का प्रिय जानवर सांड़ है या फिर गुल्लू
कुशीनगर जिले की हाटा विधानसभा सीट पर चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने जमकर भाजपा को निशाने पर लिया। अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘ इस समय किसानों को बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) के छोड़े जानवर बहुत परेशान कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि बाबा जी का प्रिय जानवर सांड़ है या फिर गुल्लू। सड़कों पर आए दिन सांड़ लोगों पर हमला कर रहे हैं। सपा की सरकार आई तो सांड़ के हमले से जान गंवाने वाले परिवार को पांच लाख रुपये की मदद की जाएगी।”
चुनाव खत्म, फ्री राशन बंद
अखिलेश यादव ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे फ्री राशन को भी लेकर तंज कसा। अखिलेश यादव ने फ्री राशन वितरण को लेकर कहा, ‘‘ पहले यह राशन नवंबर तक ही दिया जाना था, लेकिन चुनाव की तारीख नजदीक आते ही इसे मार्च तक बढ़ा दिया गया है। चुनाव खत्म होते ही फ्री राशन भी बंद हो जाएगा।” सपा अध्यक्ष ने कहा कि सपा सरकार बनी तो यह राशन अगले पांच सालों तक दिया जाएगा।
अखिलेश यादव ने कहा इसके साथ ही सपा सरकार पौष्टिक आहार और स्वास्थ्य को देखते हुए सरसों का तेल, मिल्क पाउडर और चीनी भी एक-एक किलो उपलब्ध करवाएगी। समाजवादी पेंशन से गरीब माताओं को 1500 रुपये महीना दी जाएगी। साथ ही आटो चलाने वालों को पेट्रोल भी दिया जाएगा। हाटा में सपा के मंच से जनता को संबोधित करते हुए अखिलेश ने सपा प्रत्याशी के साथ ही उनके सहयोगी दल सुभासपा प्रत्याशी के लिए भी वोट मांगे।