उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीन चरणों का मतदान हो चुका है। सूबे की सियासी पार्टियों की नजर अब चौथे चरण के तहत जिन सीटों पर चुनाव होना है इन सीटों पर लगी हुई है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे चरण के हरदोई में प्रचार करते हुए समाजवादी पार्टी पर आरोपों की झड़ी लगायी थी। इसी क्रम में पीएम मोदी ने अहमदाबाद बम ब्लास्ट में आतंकवादियों की ओर से साइकिल का प्रयोग किए जाने पर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा था। जिसको लेकर अब अखिलेश यादव की और से पलटवार किया गया है।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकल, सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकल। महंगाई का उसपर असर नहीं, वो सरपट दौड़ती है, हमारी साइकल, साइकल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकल का अपमान पूरे देश का अपमान है।’ अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान का पलटवार ट्वीट के जरिये दिया है।
खेत और किसान को जोड़ कर उसकी समृद्धि की नींव रखती है, हमारी साइकल,
सामाजिक बंधनों को तोड़ बिटिया को स्कूल छोड़ती है, हमारी साइकल
महंगाई का उसपर असर नहीं, वो सरपट दौड़ती है, हमारी साइकल,
साइकल आम जनों का विमान है, ग्रामीण भारत का अभिमान है, साइकल का अपमान पूरे देश का अपमान है। pic.twitter.com/Nf1Bq2XtjE
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 20, 2022
बता दें, पीएम मोदी ने हरदोई में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था, “गुजरात विस्फोट दो तरह से किए गए थे – पहले में 50-60 स्थानों पर विस्फोट हुए थे। एक बार में शहर और दो घंटे के बाद पीड़ितों के रिश्तेदारों को मारने के लिए एक अस्पताल के पास एक कार खड़ी की गई थी, शायद पहली बार एक अस्पताल में विस्फोट हुआ था। कई लोगों की जान चली गई। क्या आपने समाजवादी पार्टी (साइकिल) का चुनाव चिन्ह देखा है? शुरुआती विस्फोटों में सभी बम साइकिल पर लगाए गए थे, उन जगहों के पास जहां आम लोग किराने का सामान खरीदने जाते थे। मुझे आश्चर्य है, उन्होंने साइकिल का इस्तेमाल क्यों किया?” पीएम मोदी ने आगे कहा था, इनका जो चुनाव चिन्ह साइकिल है उस पर अहमदाबाद में बम रखे गए थे, तब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि ये आतंकी धमाकों में साइकिल का इस्तेमाल क्यों करते थे ?