सात चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का छः चरणों का मतदान हो चुका है। सातवें चरण के चुनाव के लिए सियासी दल पूर्वांचल में डेरा डाले हुए हैं। सभी पार्टियां सातवें चरण के मतदान से पहले जनता को लुभाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। चुनाव प्रचार के दौरन नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप भी जारी है। इस दौरान कुछ नेताओं के बीच तीखी जुबानी जंग भी देखने को मिल रही है।
सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जबसे सीएम योगी आदित्यनाथ को बाबा बुलडोजर कहकर संबोधित किया है सबसे उत्तर प्रदेश की राजनीति में बुलडोजर ने अपना एक अहम स्थान ले लिया है बुलडोजर को लेकर के सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच लगातार जारी है। वीडियो शेयर करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा और लिखा, ‘बुलडोज़र बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे”
बुलडोज़र बाबा अब खाली होकर ‘बुल और डॉग’ से खेलेंगे… pic.twitter.com/AJy2JiwTbr
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 4, 2022
अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता है कि एक साइकिल सवार है जो बुलडोजर के ऊपर साइकिल चला रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि साइकिल सवार साइकिल को उछाल कर एक बुलडोजर से दूसरे बुलडोजर पर ले जाता है। वीडियो में साइकिल सवार बुलडोजर पर साइकिल बैलेंस कर रहा है।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ भी लगातार बुलडोजर का जिक्र अपनी चुनावी सभाओं में करते आएं हैं। अपनी हर रैली में लगातार बुलडोजर का जिक्र करते रहते हैं. उन्होंने गुरुवार को गाजीपुर की सभा में बुलडोजर का जिक्र करते हुए कहा, “इसी जिले में बीजेपी के नेता की हत्या हुई. सपा ने अपराधियों के सामने घुटने टेके थे जो सपा के समय तमंचा लहराते थे, आज वे कीड़े की तरह रेंगते हैं। व्हीलचेयर पर आज वे अपराधी जान की भीख मांगते हैं।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”मैं देख रहा हूं कि मेरी सभा में बुलडोजर भी खड़ा है। ये वही बुलडोज़र है, जिसने गाज़ीपुर को लखनऊ से एक्सप्रेस-वे के माध्यम से जोड़ा है। इससे जो एक्सप्रेस वे बनते हैं, वो भी विकास है और जो गरीबों के पैसे पर डकैती डालता है, जब उस पर बुलडोजर चलता है, वो भी विकास है। विकास और बुलडोजर दोनों साथ काम करते हैं। इसके लिए दमदार सरकार चाहिए।”