उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाकी बचे 5 चरणों के लिए सियासी दल पुरजोर कोशिश कर रहें है। गुरूवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में कई जनसभाएं कर रहे हैं। मैनपुरी की करहल सीट पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने से वीवीआईपी सीट बन गयी है। गुरुवार को करहल में जनसभा कर रहे बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां पर कमल खिला दो तो पूरे यूपी में सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
करहल में जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव ने ऐसा कहा था कि नामांकन के बाद मैं चुनाव प्रचार करने यहां नहीं आऊंगा। लेकिन मैं देख रहा था, इतनी उम्र होने के बावजूद मुलायम सिंह यादव को उन्होंने चुनाव प्रचार में उतार दिया।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि करहल के लोगों से मैं ये कहना चाहता हूँ कि आप चाहते हो न कि यूपी में बीजेपी की 300 सीटों वाली सरकार बने। तो 300 सीटों का काम एक ही सीट कर सकती है। करहल में कमल खिला दो तो पूरे यूपी में समाजवादी पार्टी का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा।
बिजली ही नहीं दे पाते थे, 200 यूनिट की क्या बात करते हो
इससे पहले अमित शाह उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ”भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 1.41 करोड़ गरीबों के घर में बिजली पहुंचाई है। अखिलेश बाबू कहते हैं कि अगर उनकी सरकार आएगी तो वह 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। अरे अखिलेश भाई आप तो बिजली ही नहीं दे पाते थे, 200 यूनिट की क्या बात करते हो।”
अमित शाह ने दिया SP का फुल फॉर्म
शिकोहाबाद में चुनावी सभा में गृहमंत्री ने सपा के नाम का नया फुल फॉर्म दे दिया। अमित शाह ने कहा कि सपा कहने के लिए ही समाजवादी पार्टी है। SP के दो सूत्र हैं। S से संपत्ती इकट्ठा करना और P से परिवारवादों को सत्ता देना। जब सपा की सरकार थी तब अखिलेश के परिवार से 45 लोग अलग-अलग पद पर थे।