नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल तैयारी में लग गये है. सभी विपक्षी दल के नेता योगी सरकार को हराने की रणनीति बनाने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है. जिन्होंने तो भाजपा को चुनाव में हराने के तरीके भी बता दिए हैं कि आखिर कैसे भाजपा चुनाव में हारेगी या उसे कैसे हराया जा सकता है. यहां तक की ओवैसी ने A से Z प्लान को जीत का मूल मन्त्र बता दिया है. साथ ही अखिलेश यादव चुनाव में कैसे जीत दर्ज कर पायेंगे यह भी ओवैसी ने बता दिया है. जानें क्या है यह तरीका.
यूपी चुनाव को लेकर AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम-यादव कॉम्बिनेशन से बीजेपी को हराया नहीं जा सकता. बीजेपी को हराने के लिए A से Z कॉम्बिनेशन तैयार करना होगा. अगर वे (अखिलेश यादव) सोचेंगे कि 19% मुसलमान उनको वोट देता रहेगा और वे इन्हीं वोटों पर राजनीति करेंगे तो ऐसा नहीं हो सकता.असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम ओम प्रकाश राजभर के भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा हैं. हमने शिवपाल यादव के साथ उनके आवास पर दो बैठकें भी की थीं. हमने ओपी राजभर और शिवपाल यादव दोनों से कहा है कि हम बीजेपी-कांग्रेस को छोड़कर किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार हैं.
एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि पूरे यूपी में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश है, हमारा मानना है कि अगर इस आक्रोश को बीजेपी की हार में बदलना है तो हमें मिलकर इनका सामना करना होगा. बीजेपी शासन के सभी मुद्दों पर विफल साबित हुई. एक साथ चुनाव लड़ेंगे तो फायदा होगा. बता दें कि यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं वैसे वैसे अब उत्तर प्रदेश में होने वाले सियासी गठबंधनों की तस्वीर भी कुछ साफ होती दिख रही है. जिस तरीके से पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने संकेत दिए हैं कि वह बीजेपी के साथ 2022 का चुनाव लड़ सकते हैं, उससे अब भागीदारी संकल्प मोर्चा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
वहीँ बदले हालात में समाजवादी पार्टी ने अपनी कार्यकारणी भी मजबूत करनी शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि इससे बहुत कुछ बदलेगा। आइये देखते हैं पूरी लिस्ट। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष संजीव दुर्जन एवं अरविन्द यादव, महासचिव बंटी यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद यादव सहित कल्लू गुर्जर, मोहम्मद जीशान अंसारी, अपर्णा चौहान, शैलेश श्रीवास्तव, हरिकेश यादव पहलवान, अमरेन्द्र यादव, अफजल खान, मरम धिरूपति, जुबैर खां ‘सोनू‘, अरूण सोनी, फरहान खान, फिरासत हुसैन गामा सहित अन्य पदाधिकारी मनोनीत हुए. इसके अतिरिक्त 6 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 26 राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत हुए.
बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा, पूर्व सांसद कादिर राणा व पूर्व विधायक उदय लाल मौर्य के अलावा कई बसपा नेताओं और जन प्रतिनिधियों ने रविवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष हरि प्रकाश तिवारी भी समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए. इन नेताओं ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में भरोसा जताया.