गुरुवार को उत्तर प्रदेश में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। असदुद्दीन ओवैसी के मुताबिक, वे उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर दिल्ली वापस लौट रहे थे इस दौरान उनकी कार पर गोलियां चलाई गयीं। हालांकि इस घटना में असदुद्दीन ओवैसी को किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं पंहुचा है। वे पूरी तरह सुरक्षित बच गए हैं।
हमले की जानकारी असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट का दी। उन्होंने लिखा, ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।’ हमले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हम सभी सुरक्षित है।’
आरोपियों को भेजा गया जेल
हापुड़ के पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर गुरुवार की शाम करीब 6 बजे कार सवार दो युवकों ने फायरिंग कर दी। जिसमें ओवैसी की कार के टायर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने ओवैसी के काफिले पर हमला करने वाले दोनों आरोपी सचिन और शुभम को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जिला न्यायलय में पेश किया। जहां न्यायाधीश ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
क्यों हुआ ओवैसी पर हमला
ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ कर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने हमले के पीछे की वजह का खुलासा किया। हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने बताया कि दरअसल, आरोपी AIMIM ओवैसी की बयानबाजी से गुस्से में थे, जिसके बाद उन्होंने उनकी कार पर गोली चलाने का कदम उठाया।
ओवैसी को मिली जेड कैटेगरी सुरक्षा
असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले के बाद केंद्र सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी को सुरक्षा देने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी को जेड कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की गयी है, जिसमें CRPF जवान होंगे। जानकारी के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी की सुरक्षा में 22 जवान होंगे जो 24/7 उनके साथ रहेंगे। वहीं उनके आवास पर भी एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और सिक्योरिटी रहेगी। हालांकि ओवैसी हमले के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा अब तक मैंने किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं ली है, मुझे ये पसंद नहीं है। मेरी जान की हिफाजत करना सरकार की जिम्मेदारी है।