उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का दो चरणों का मतदान हो चुका है। हालांकि चुनावी सरगर्मियां अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सूबे में नेताओं के बीच जुबानी जंग अभी भी जारी है। इसी जुबानी जंग में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और कैसरगंज से लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा दिया बयान चर्चाओं में आ गया है। दरअसल, भाजपा सांसद ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को ‘भगवान राम का वंशज’ बताया। जिसके बाद वो चर्चा में बने हुए हैं।
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में अपने बेटे व भाजपा प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “औवैसी ईरान वाले नहीं हैं, बल्कि भगवान श्रीराम के वंशज हैं।” बीजेपी सांसद ने कहा कि मेरी जानकारी के मुताबिक, वो पुराना क्षत्रिय है। सिंह ने कहा कि ओवैसी भी श्रीराम के वशंज हैं, ईरान से नहीं आये हैं। दावा किया कि मेरे पास पर्याप्त प्रमाण तो नहीं है लेकिन मैं इसकी जानकारी जुटा रहा हूं। हालाँकि बीजेपी सांसद के इस बयान पर औवैसी की तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
इसी जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘असदुद्दीन ओवैसी का झगड़ा अखिलेश यादव से है, क्योंकि अखिलेश मुसलमान का वोट चाहते तो हैं, लेकिन मुसलमानों को खुलकर के क्रेडिट नहीं देना चाहते है। मुसलमान नेताओं को साथ बैठाना नहीं चाहते हैं।’
अखिलेश को बताया धोखेबाज
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव पर धोखेबाज होने का आरोप लगाया। सांसद ने कहा, , ‘अखिलेश एक नंबर के धोखेबाज। बाप को धोखा दे दिया, चाचा को धोखा दे दिया। धोखा देना उनका काम है। अब स्वामी प्रसाद मौर्या को भी धोखा दे दिया। मौर्या भी सपा में जाकर लुट गए। 20-30 सीट का वादे करके उनको लेकर गए थे, उनको कुछ मिला नहीं। ओवैसी और अखिलेश की लड़ाई इसलिए है कि मुस्लिम की लीडरशिप किसके हाथों होनी चाहिए।’