उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव प्रचार सोमवार शाम 6 बजे थम गया। चौथे चरण में राजधानी लखनऊ की सीटें सभी दलों के लिए बड़ी अहम होने वाली है। जिसके चलते सोमवार शाम तक सभी सियासी दलों ने राजधानी में अपनी ताकत झोंक दी। सोमवार को लखनऊ उत्तर और पूर्व के उम्मीदवारों के लिए प्रचार हेतु सीएम योगी ने जनसभाएँ की। अपनी जनसभा में सीएम योगी के निशाने पर अखिलेश यादव रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अराजकता से मुक्त करने के लिए, गुंडागर्दी से मुक्त करने के लिए, भयमुक्त, दंगामुक्त प्रदेश बनाने के लिए बीजेपी की सरकार उत्तर प्रदेश में आवश्यक है।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”एक्सप्रेस-वे के लिए भी बुलडोजर उपयोगी है और माफियाओं पर चलाने के लिए भी।” उन्होंने कहा, ”मैं आप सबको सावधान करने के लिए आया हूं। भारतीय जनता पार्टी ने पांच साल में पूरी ईमानदारी के साथ उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के लिए प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में बिना किसी भेदभाव के शासन की योजना का लाभ जनता तक पहुंचाने का काम किया। सुरक्षा का वातावरण देने का काम किया। विकास को एक नई गति दी हैं।”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज जब मैं यहां आया हूं तो मेट्रो लगातार चल रही है आवागमन को सुगम बना रही है.” योगी ने कहा कि प्रदेश को अराजकता से मुक्त करने के लिए, गुंडागर्दी से मुक्त करने के लिए, भयमुक्त, दंगामुक्त प्रदेश बनाने के लिए बीजेपी की सरकार उत्तर प्रदेश में आवश्यक है। वहीं योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दिन में सोते हैं और सपना देखते हैं।
बता दें, राजधानी लखनऊ की सभी 9 सीटों पर चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को मतदान किया जायेगा। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी लखनऊ की सभी सीटें जीतने में कामयाब रही थी। लेकिन 2022 के चुनाव में किसी भी पार्टी के लिए आसान फाइट नहीं मानी जा रही है।