उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath). वे पहली बार विधान सभा चुनाव लड़ रहे हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान कम योगी ने अपनी सम्पति का ब्यौरा दिया है उसके मुताबिक एमएलसी चुने जाने के समय उनकी संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपये है। पिछले लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो सांसद रहते हुए योगी की संपत्ति 72 लाख 17 हजार रुपये थी। हलफनामे में योगी ने जानकारी दी की उनके पास दो हथियार भी है।
कितनी है सीएम योगी की संपत्ति
- योगी आदित्यनाथ के पास लखनऊ और गोरखपुर में 6 भिन्न भिन्न बैंकों में 11 बैंक अकाउंट्स हैं।
- हलफनामे के मुताबिक CM योगी के पास 1 लाख रुपए की नगदी है।
- योगी आदित्यनाथ के बैंक खातों में कुल 1 करोड़ 13 लाख 75 हजार रुपए से ज्यादा जमा है।
- सीएम योगी आदित्यनाथ के पास स्वयं का कोई घर या जमीन नहीं है।
- योगी आदित्यनाथ के पास नेशनल सेविंग्स स्कीम्स और बीमा पॉलिसियों के जरिए 37.57 लाख रूपए हैं।
- सीएम योगी आदित्यनाथ के पास 20 ग्राम सोने के कुंडल हैं जिनकी 49 हजार है।
- योगी आदित्यनाथ गले में सोने की चेन में रुद्राक्ष की माला पहनते हैं जिसका वजन 10 ग्राम है और जिसकी कीमत 20 हजार रुपए है ।
- सीएम योगी आदित्यनाथ के एक मोबाइल फोन है जिसकी कीमत 12 हजार रूपए बताई गई है।
- सीएम योगी आदित्यनाथ के पास दो हथियार हैं जिनमें एक रायफल जिसकी कीमत 80 हजार रुपए है और एक रिवॉल्वर है जिसकी कीमत 1 लाख रुपए है।
योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 5 जून 1972 को जन्मे योगी आदित्यनाथ ने अपना पहला चुनाव 26 साल की उम्र में लड़ा था। योगी आदित्यनाथ ने 1998 में पहली बार गोरखपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता। इसके बाद से योगी आदित्यनाथ 1999, 2004, 2009 और 2014 में लगातार 5 बार सांसद चुने गए। 2017 में योगी आदित्यनाथ यूपी के मुख्यमंत्री बने। उसके बाद उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दिया। इसके बाद वो विधान परिषद के सदस्य चुने गए और अब योगी आदित्यनाथ पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहें है।