शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी के रुप में पर्चा दाखिल किया। योगी आदित्यनाथ के नामांकन के दौरान उनके साथ गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और यूपी बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह मौजूद थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना की। वहीं योगी आदित्यनाथ नामांकन से पहले गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में भी शामिल हुए।
बीजेपी 300 पार–अमित शाह
जनसभा में अमित शाह ने कहा कि विपक्ष कितनी भी कोशिश कर ले, भाजपा 300 से ऊपर सीट पाएगी। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून का शासन स्थापित किया। अब माफिया जेल में हैं। बड़े अपराधी जमानत तुड़वाकर जेल जा रहे है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने सुशासन दिया है। अतीक अहमद मुख्तार अंसारी जैसेम माफिया जेल में हैं।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बुआ बबुआ की सरकार में जापानी इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों का सिलसिला पूरे पूर्वांचल में जारी रहा। योगी आदित्यनाथ की सरकार आते ही 5 साल में यह रोग 90 प्रतिशत कम हो गया। भाजपा के शासन में ही यूपी का विकास हो सकता है, इसलिए हम सब को जिताने के लिए तैयार हो जाएं और प्रचंड बहुमत से जीत दिलाएं क्योंकि योगी की सरकार ही गरीब पिछड़ों और दलितों को ऊपर ले जाएगी और प्रदेश को नंबर एक बनाएगी।
वहीं, योगी आदित्यनाथ ने ट्विट कर लिखा, ‘आज श्री गोरखनाथ मंदिर में विधि- विधान के साथ देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक कर लोक-कल्याण एवं लोक- मंगल की कामना की।’
यदि गोरखपुर के जातीय गणित की बात की जाय तो गोरखपुर में कायस्थ 95 हजार, मुस्लिम 55 हजार, ब्राह्मण 55 हजार, वैश्य 45 हजार, क्षत्रिय 25 हजार, निषाद 25 हजार,यादव 25 हजार ,दलित 20 हजार और सैनी 30 हजार अनुमानित वोट हैं।