रविवार को उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान किया जा रहा है। सियासी दल अब चौथे चरण के मतदान के लिए जुट गए हैं। चौथे चरण के मतदान से पहले सूबे की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का दौर और तेजी से बढ़ गया है। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर में में जनसभा की। सीएम योगी ने लखीमपुर खीरी में निघासन और धौरहरा विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा। इसी के साथ सीएम योगी ने भाजपा की उपलब्धियों का भी मंच से बखान किया।
जो अंधेरे में रखते थे वह फ्री बिजली का वादा कर रहें
योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करते समाजवादी पार्टी के फ्री बिजली के वादे पर तंज कस्ते हुए कहा, यह वही उत्तर प्रदेश है जहां 2017 के पहले बिजली नहीं मिलती थी। अंधेरे में रखने वाले लोग आपको फ्री बिजली का वादा करते हैं। जब आप सरकार में थे तब तो बिजली भी नहीं दी आज फ्री बिजली का वादा करते हैं, इससे बड़ा झूठ क्या होगा। हमने कोरोना में फ्री में टेस्ट और फिर फ्री में वैक्सीन दी। आपने वैक्सीन लेकर कोरोना योद्धा के रूप में काम किया इसके लिए आपका अभिनंदन है। कोरोना हारेगा देश जीतेगा इस संकल्प के आप भी प्रतीक हैं। जो लोग वैक्सीन का दुष्प्रचार कर कोरोना को फैला रहे थे और वैक्सीन को मोदी और बीजेपी वैक्सीन बता रहे थे उसी वैक्सीन ने सभी की जान बचाई। जब वैक्सीन जान बचा रही है तो वह चाहे मोदी वैक्सीन हो या बीजेपी वैक्सीन हम तो उसी को समर्थन करेंगे। वैक्सीन के साथ ही आप सभी को महीने में राशन का भी डबल डोज मिल रहा है। इसी के साथ चना, नमक और भी चीजें मिल रही हैं।
पेंशन और राशन से कर रहे गरीबों की सेवा
योगी ने कहा कि पीएम सम्मान निधि का लाभ लखीमपुर खीरी के लोगों को भी भरपूर मिल रहा है। 88 हजार विधवा महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना पेंशन हमारी सरकार दे रही है। हम लोग लखीमपुर जिले के अंदर 40 लाख लोगों को हर माह राशन दे रहे हैं। किसानों का कर्ज माफ कर रहे हैं। हमारी संवेदना गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के प्रति है। लेकिन सपा की संवेदना आतंकवाद, माफिया और पैसा के प्रति है।
आतंकियों को लेकर अखिलेश से पूछा सवाल
अहमदाबाद न्यायालय ने 38 आतंकियों को ब्लास्ट मामले में सजा दी है। इसमें जिन को सजा मिली है, इनमें से एक सजा पाने वाला व्यक्ति समाजवादी पार्टी का व्यक्ति है। मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि इस पर अखिलेश ने अपना स्पष्टिकरण क्यों नहीं दिया। आतंकवाद को प्रश्रय देने वालों को क्या जनता वोट देगी? मैं इसलिए आज आपके पास आया हूं। आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। बीजेपी ने भयमुक्त, गरीब, किसान, महिलाओं और मजदूरों के लिए काम किया है। मैं अपील करता हूं कि जहां चुनाव 59 सीटों पर चल रहा है, वहां अधिक से अधिक संख्या में लोग वोट करने के लिए जाएं और प्रचंड बहुमत से बीजेपी को जिताएं।