कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस की समाजवादी पार्टी के साथ वैचारिक मतभेद हैं लेकिन कांग्रेस भाजपा को सत्ता से बाहर करना चुनेगी क्योंकि वे बेहद भयावह हैं। सलमाम खुर्शीद के इस बयान के बाद से राजनितिक गलियारों में सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर हलचल है। हालांकि माना जा रहा है कि चुनाव परिणाम के बाद यदि सपा को जरूरत पड़ती है तो कांग्रेस पार्टी समर्थन दे सकती है।
मंगलवार को समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए खुर्शीद ने कहा कि सपा के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध नहीं हैं क्योंकि हमारे गहरे वैचारिक मतभेद हैं। हालांकि, बड़े उद्देश्य के लिए हम भाजपा को सत्ता से बेदखल करना पसंद करेंगे क्योंकि वे बेहद भयावह रहे हैं।
23 फरवरी यानी आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान जारी है और ऐसे में सलमान खुर्शीद के इस बयान का आना यूपी की राजनीति में एक संदेश दे रहा है। खुर्शीद के बयान से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि 10 मार्च को आ रहे नतीजों में यदि किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो कांग्रेस, सपा को समर्थन देगी।
हालांकि अभी केवल अटकलें ही लगाई जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव प्रचार पर खुर्शीद ने कहा कि हम राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जोरदार तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, हमें प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा बनाई गई रणनीतियों के प्रभाव को देखने के लिए इंतजार करने की जरूरत है। यूपी में आज नहीं तो कल वह राजनीति यूपी की सूरत बदलने वाली है।
बता दें कि, विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इसके बाद पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवां चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश समेत सभी पांच राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।