उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चार दिवसीय यूपी दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने लखनऊ में जनसभा की। लखनऊ में आयोजित जनसभा में केजरीवाल ने बीजेपी और उनके पुराने साथी रहे कवि कुमार विश्वास पर पर तंज कसा
लखनऊ में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आतंकवादी दो तरह के होते हैं, एक वह आतंकवादी होता है जो जनता को डराता है और एक वो आतंकवादी होता है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है। केजरीवाल वह आतंकवादी है जो भ्रष्टाचारियों को डराता है। वह शोले फिल्म में डायलॉग है ना जब सौ-सौ मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है बेटा सो जा नहीं तो केजरीवाल आ जाएगा।”
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास की ओर से पंजाब में खालिस्तानी अलगाववादियों से मदद लेने के लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा, “BJP ने सारी एजेंसियों के छापे पड़वाए लेकिन उनको कुछ नहीं मिला। मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में कोई कवि है जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है। मोदी जी सारी एजेंसियों हटाइए और उस कवि को रखिए। वह बताएंगे कि कौन आतंकवादी है।”
केजरीवाल ने कहा, ”पहले देश के सारे किसानों का आतंकवादी कहा। और अब सारे गरीब साइकिल चलाने वालों को आतंकवादी कह रहे हैं। जब बटन दबाने जाओ तो बता देना कि बीजेपी वाले आतंकवादी हैं कि गरीब और किसान आतंकवादी हैं।”
बता दें, पीएम मोदी ने रविवार को हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह हैरान थे कि अहमदाबाद ब्लास्ट में आतंकवादियों ने ‘साइकिल’ का इस्तेमाल क्यों किया।