उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। 20 फरवरी यानि आज उत्तर प्रदेश की 59 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इस बीच कानपुर जिले से चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का बड़ा मामला सामने आया है। कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग की धज्जियां उड़ाते हुए मतदान का फोटो शेयर किया है। मेयर ने कानपुर के हडसन स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डाला था। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने नियमों को ताक पर रखते हुए न केवल तस्वीरें खिंचवाईं, बल्कि उसे शेयर भी किया। उन्होंने BJP को वोट डालने की तस्वीर भी शेयर की है। यह मतदान की गोपनीयता को भंग करना है।
मेयर पर FIR दर्ज
चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में मेयर प्रमिला पांडेय के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। कलेक्टर नेहा शर्मा ने कहा कि कानपुर की प्रमिला पांडेय द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के कारण उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि डीएम के आदेश पर प्रमिला पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
प्रमिला पांडेय के अलावा कानपुर नगर की जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्च (BJYM) के पूर्व अध्यक्ष नवाब सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कानपुर नगर की डीएम के ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई- “नवाब सिंह, पूर्व अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है।”
तीसरे चरण के चुनाव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस में मतदान किया जा रहा है, जिनकी 19 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं बुंदेलखंड में पांच जिले झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा हैं, जिनकी 13 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके अलावा अवध क्षेत्र के छह जिले कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज और इटावा भी हैं, जहां 27 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।