उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assemly Election 2022) को लेकर उत्तर प्रदेश का में सियासी हलचल जारी है। चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक कोरोना के खतरे को देखते हुए किसी भी प्रकार की रैली, रोड शो और भीड़-भाड़ वाले चुनाव प्रचार कार्यक्रम पर रोक लगा रखी है। रैलियों पर रोक के कारण सभी सियासी दल डिजिटल रूप से चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी (Varanasi) के भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की जानकारी बीजेपी अध्यक्ष के ट्विटर हैंडल से दी गयी। जे पी नड्डा के कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार को ट्वीट किया गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी, उत्तर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।’
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी कल सुबह 11 बजे, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी, उत्तर प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। pic.twitter.com/Psbn0Ie90N
— Office of JP Nadda (@OfficeofJPNadda) January 17, 2022
बता दें उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 सात चरणों में समपन्न होगा। यूपी में वोटिंग 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और मार्च को होगी। वहीं 10 मार्च को विधान सभा चुनाव के नतीजे आएंगे।