उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण के मतदान के लिए सियासी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटीं हुईं हैं। इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गाँधी ने कुशीनगर में एक जनसभा को सम्बोधित किया। प्रियंका गाँधी ने सोमवार को कुशीनगर के साथ-साथ बलिया में भी रोड शो किया। प्रियंका गाँधी इस दौरान सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर टूटती दिखाई दी।
बीजेपी देश की सम्पति बेच रही है
प्रियंका गाँधी ने कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित किया। प्रियंका ने बीजेपी और पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों जैसे कि आईटीआई, रेलवे इत्यादि से भी रोजगार के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल के दौरान इन उपक्रमों को मजबूत किया लेकिन भाजपा इन्हें उन दो बड़े उद्योगपतियों को बेचने में जुटी है जो इस पार्टी को भारी रकम देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर लोगों को रोजगार से वंचित रख रही है क्योंकि वह जानती है कि लोग उससे सवाल नहीं करेंगे। प्रियंका ने कहा कि उसे पता है कि चुनाव में जाति धर्म के नाम पर उसे वोट मिल जायेंगे इसलिए वह जो चाहेगी कर सकती है।
प्रियंका ने कहा “केंद्र की भाजपा सरकार ने हवाई अड्डे, बंदरगाह तथा कई अन्य उपक्रमों को बेच डाला है। आखिर केंद्र और राज्य सरकारें किसके लिए काम कर रही हैं और किसके लिए नीतियां बना रही हैं। एक तरफ वे लोगों को रोजगार देने का दावा कर रही हैं वहीं दूसरी ओर रोजगार देने वाले हर क्षेत्र को बेच रही हैं।”
रोजगार के मुद्दे पर प्रियंका गाँधी ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 12 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें भरने में नाकाम रहे हैं। आज जब चुनाव है तो वे झूठा दावा करते हैं कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने चार लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है।
सपा को समर्थन करने के दिए संकेत
बता दें, कुशीनगर से पहले प्रियंका गाँधी ने बलिया में भी रोड शो किया था। प्रियंका ने बलिया के बांसडीह कस्बे में रोड शो करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उत्साहवर्धक परिणाम मिलने की उम्मीद है प्रियंका गाँधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चार चरणों के दौरान कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हम काफी वर्षों बाद 400 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे उम्मीदवार अच्छा लड़ रहे हैं। कई सीटों पर वह मजबूती से लड़ रहे हैं। वहीं प्रियंका गाँधी से जब समाजवादी पार्टी को समर्थन देने को लेकर सवाल पूछा गया तो प्रियंका गाँधी ने कहा कि इसके बारे में परिणाम आने के बाद विचार किया जाएगा।