उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा। चुनाव प्रचार थमने से पहले आज सभी सियासी दल कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सुबह हरदोई के शाहाबाद में एक जनसभा की। जनसभा के दौरान योगी अपने विरोधियों पर जमकर टूटे। योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को भेदभाव की राजनीति करने वाला बताया।
पहले बिजली की भी जाती और मजहब होती थी
शाहाबाद में जनसभा को सम्बोधित करते योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘पहले बिजली की भी जाती और मजहब होती थी। ईद और मुहर्रम होता था तो बिजली आएगी और होली-दिवाली पर नहीं आएगी। आज ऐसा भेदभाव नहीं है। आज चाहे होली-दिवाली हो या ईद-मुहर्रम या क्रिसमस या शिवरात्री। सबको बिजली देना का कार्य डबल इंजन की सरकार ने किया है।’
पहले हर तीसरे दिन दंगा होता था
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जो लोग कहते थे कि मोदी वैक्सीन और बीजेपी वैक्सीन है उन्हें वोट की चोट से करारा तमाचा दीजिए। जो कहते हैं कि फ्री बिजली देंगे। 17 के पहले देते थे क्या ? 5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ। पहले हर तीसरे दिन दंगा होता था। 2017 के पहले यही पैसा इत्र वाले मित्र के घर जाता था। बुलडोजर इत्र वालों की छाती पर चढ़ता है और अवैध सम्पत्ति को गिराने का भी काम करेगा। 2017 के पहले 2012 में सपा की सरकार आने पर आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का काम किया था। 2012 में किस हैसियत से आतंकी पर मुकदमे वापस लेने का आदेश दिया था।”
योगी ने कहा, ‘हरदोई में 7 हजार परिवारों को सरकारी घर मिला है। डबल इंजन की सरकार में यूपी में विकास देखने को मिला है। डबल इंजन की सरकार में डबल डोज राशन मिला है।
हरदोई के शाहाबाद में योगी ने कहा, ‘अखिलेश यादव का हाथ आतंकियों का साथ था। आतंकवादियों के केस वापस लेते थे। पहले तो साइकिलों पर जगह-जगह विस्फोट होते थे। हमारी सरकार में दंगा और कर्फ्यू से मुक्ति मिली है। इसकी जगह शानदार कांवड़ यात्रा का आयोजन होता है।’