उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण का मतदान आज सुबह से ही जारी है। चौथे चरण के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर की कुल 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। नेता और प्रत्याशी भी सुबह सुबह ही वोट डालने मतदान केंद्र पहुँच रहें है।
हमेशा अपने बनायों को ले लेकर चर्चा में रहने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने भी उन्नाव में वोट डाला। उन्नाव के गदन खेरा प्राइमरी स्कूल में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने वोट डाला। वोट डालने के बाद बीजेपी सांसद ने बयां दिया जिसके चलते वे फिर चर्चा का विषय बन गए है। बीजेपी सांसद ने राहुल प्रियंका को अपने सामने चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। साक्षी महाराज ने वोट डालने के बाद कहा, “उन्नाव में 6 की 6 सीटें भाजपा को मिलेंगी। 2017 में योगी आदित्यनाथ को जो जनादेश मिला था, इस बार अपना रिकॉर्ड तोड़कर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे हो सकता है 350 तक आंकड़ा चला जाए।”
बात करते हुए आगे साक्षी महाराज ने कहा, “मुझे लगता है कि पूरे देश में हिजाब पर प्रतिबंध लगाने का कानून बनना चाहिए। प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी में जिसमें भी दम हो आने वाले 2024 में आकर मेरे सामने चुनाव लड़ लें।”
मुझे लगता है कि पूरे देश में हिज़ाब पर प्रतिबंध लगाने का क़ानून बनना चाहिए। प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी में जिसमें भी दम हो आने वाले 2024 में आकर मेरे सामने चुनाव लड़ लें: भाजपा नेता साक्षी महाराज
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2022
गौरतलब है चौथे चरण के दौरान कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं। बता दें चौथे चरण मतदान से कुल 624 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जायेगी।
बता दें उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीट के लिए अब तक तीन चरणों में मतदान हो चुका है। आज हो रहे चौथे चरण का मतदान हो रहा है जबकि शेष तीन चरणों में 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।