उत्तर प्रदेश विधानसभा के चौथे चरण का मतदान आज सुबह से ही जारी है। चौथे चरण के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर की कुल 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। मतदाता सुबह से ही अपने बूथों पर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
ऐसे भी सुबह-सुबह ही बसपा सुप्रीमो मायावती भी वोट डालती नजर आईं। बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ के नगर नर्सरी स्कूल के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। वह डाल कर मतदान केंद्र के बाहर निकली मायावती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,बसपा को अकेले सभी वर्गों का वोट मिल रहा है। भाजपा, सपा जीत का दावा कर रहे हैं, कई ऐसा ना हो कि उनके दावे धरे के धरे रह जाए। जब नतीजे आएंगे तो बसपा को 2007 की तरह पूर्ण बहुमत मिलेगा।
BSP chief Mayawati casts her vote at Municipal Nursery School polling booth in Lucknow #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/kev8eHhsHz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
मायावती ने आगे कहा, “अल्पसंख्यक लोग सपा की कार्यशैली से बहुत दुखी है। सपा जो सरकार बनाने का सपना देख रही है इनका सपना चकनाचूर हो जाएगा। जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में रही है, उस दौरान सबसे ज़्यादा उत्पीड़न दलितों और पिछड़ों का हुआ हैं”
अल्पसंख्यक लोग सपा की कार्यशैली से बहुत दुखी है। सपा जो सरकार बनाने का सपना देख रही है इनका सपना चकनाचूर हो जाएगा। जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में रही है, उस दौरान सबसे ज़्यादा उत्पीड़न दलितों और पिछड़ों का हुआ हैं: बसपा प्रमुख मायावती, लखनऊ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2022
वहीं बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है, अबकी बार भी 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनना निश्चित हो चुका है।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई रायबरेली की चर्चित प्रत्याशी अदिति सिंह भी सुबह-सुबह ही वोट डालते नजर आईं। अदिति सिंह ने रायबरेली के लालपुर चौहान मतदान केंद्र पर वोट डाला। वोट डालने के बाद अदिति सिंह ने कहा, “मैं चाहती हूं कि लोग वोट दें और वोटिंग प्रतिशत ऊंचा करें। कांग्रेस दौड़ में कहीं नहीं है।
BJP candidate from Raebareli Sadar seat, Aditi Singh casts her vote at a polling booth in Lalpur Chauhan, Raebareli
“I want people to vote and make the voting percentage high. Congress is nowhere in the race,” she says #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/5H6wkMv6pV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
गौरतलब है कि चौथे चरण के मतदान के दौरान कई बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर है। उनमें प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक (लखनऊ कैंट), मंत्री आशुतोष टंडन (लखनऊ पूर्वी) पूर्व मंत्री सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा (सरोजिनी नगर), उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल (हरदोई) शामिल हैं। बता दें चौथे चरण मतदान से कुल 624 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जायेगी