UP MLC Election 2022 Live: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव 2022 में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से भाजपा को विधान परिषद में भी पूर्ण बहुमत मिला है। भाजपा 36 सीटों में से 33 सीटें अपनी झोली में लाने में सफल रही। पार्टी की जीत का खाता श्रावस्ती-बहराइच सीट से खुला, जहां डा.प्रज्ञा त्रिपाठी ने बाजी मारी। वहीं समाजवादी पार्टी चुनाव के मुकाबले में ही नहीं दिखी। सपा को एक भी सीट पर जीत नहीं मिल पाई है। जबकि 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने और 1 सीट पर राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। 9 सीटों पर पहले ही बीजेपी निर्विरोध जीत हासिल कर चुकी थी।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भाजपा को करारा झटका लगा है। वाराणसी से निर्दलीय प्रत्याशी अन्नपूर्णा सिंह भारी मतों से चुनाव जीत गईं हैं। अन्नपूर्णा सिंह माफिया बृजेश सिंह की पत्नी हैं। प्रतापगढ़ की बात करें तो यहां राजा भैया का जलवा बरकरार है। इस सीट पर राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल के टिकट पर उनके करीबी अक्षय प्रताप सिंह ने बाजी मारी है। जौनपुर से बीजेपी प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंसू, वहीं रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बड़ी जीत हासिल की है। आपको बता दें, विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस और बीएसपी ने एक भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है।
नौ सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं। इनमें लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार गुप्ता, बांदा-हमीरपुर से जितेन्द्र सेंगर, एटा-मैनपुरी-मथुरा से आशीष यादव और ओम प्रकाश सिंह, बुलंदशहर से नरेन्द्र भाटी, अलीगढ़ से ऋषिपाल, हरदोई से अशोक अग्रवाल, मिर्जापुर-सोनभद्र से श्याम नारायण सिंह और बदायूं से वागीश पाठक शामिल हैं। आपको बता दें, भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए 36 उम्मीदवारों में से पांच समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता हैं, जो फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। इनमें सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से शैलेंद्र प्रताप सिंह, गोरखपुर-महाराजगंज से सीपी चंद, बलिया से रविशंकर सिंह ‘पप्पू’, झांसी-जालौन-ललितपुर से राम निरंजन और बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद् चुनाव 2022 में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद चुनाव में जीते हुए सभी प्रत्याशियों को जीत की बधाई दी है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि, “उत्तर प्रदेश के उच्च सदन के लिए नव निर्वाचित सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आज उत्तर प्रदेश के स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनावों में भाजपा की प्रचण्ड विजय ने पुनः स्पष्ट कर दिया है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन के साथ है।”
इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक ट्वीट के जरिए खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मुझे विश्वास है आज विधान परिषद चुनाव 2022 की मतगणना में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी,जनता ने सपा की गुंडागर्दी नकार दिया है!’