मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा (DSP Vedant Sharma)के घर के पड़ोस में निर्माण कराना उनके पड़ोसी पर भारी पड़ गया। पड़ोसी को मकान निर्माण कराना महंगा तब पड़ गया जब पड़ोस में रह रहे डीएसपी की कार में धूल चढ़ गई। कार पर धुल क्या लगी लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा ने अपना आपा ही खो दिया और पड़ोसी पर जमकर टूट पड़े।
दरअसल, डीएसपी वेदांत शर्मा के पड़ोसी संदीप विज अपने घर पर कुछ निर्माण कार्य करा रहे थे। निर्माण कार्य के चलते डीएसपी की गाड़ी पर धूल आ गिरी। गाड़ी पर धूल देखते ही डीएसपी को इतना गुस्सा आ गया कि वे घर से अर्धनग्न होकर ही बाहर निकल आए और उन्होने पड़ोसी संदीप विज पर लात-घूसे बरसाने शुरू कर दिए। इसके बाद जब पड़ोसी मकान मालिक वहां से जान बचा कर भागने तो डीसीपी साहब यहीं नहीं रुके बल्कि अर्धनग्न हालत में ही डंडा लेकर उसके पीछे-पीछे दौड़ पड़े। यह पूरी घटना पास के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि संदीप विज जब वेदांत शर्मा से बात कर ही रहे थे कि तभी डीएसपी ताव में आ गए और संदीप विज के साथ हाथापाई करने लगे। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कॉलोनी की बीच सड़क पर दोनों एक-दूसरे से उलझ रहे हैं। जब संदीप विज अपनी जान बचा कर भागने लगे तो शर्मा घर से डंडा लेकर आए ओर उसे मारने दौड़े।
यह पूरा मामला इंदौर के लक्ष्य विहार कॉलोनी का है जहां स्थित मकान नंबर 51 में संदीप विज रहते हैं। पेशे से बैंककर्मी विज अपने घर में कंस्ट्रक्शन काम करवा रहे थे। उन्हीं के घर से लगे मकान में लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा रहते हैं जो उज्जैन में पदस्थापित हैं।
कनाड़िया थाना प्रभारी जगदीश जमरे ने डीएसपी वेदांत शर्मा की ओर से शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होने कहा है कि संदीप विज की तरफ से शिकायत मिलने पर भी मामला दर्ज किया जाएगा।
वहीं, डीएसपी वेदांत का कहना है कि 6 महीने से संदीप विज के मकान में काम चल रहा है, जिसके चलते मकान निर्माण का मलबा उनके घर के करीब फेंका जा रहा था। कई बार संदीप को गंदगी साफ कराने को कहा तो वो उलटे बदसलूकी और मारपीट करने लगे।