कई लोगों को लगता है कि पोर्न स्टार्स की लाइफ बहुत आरामदायक होती है, लेकिन ऐसा होता नहीं है. कई पोर्न स्टार्स ने लोगों के इस भ्रम को दूर किया है. पिछले कुछ दिनों पहले ही एक पोर्न एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के परेशानियों को बयां किया. 90 की दशक की अमेरिका की सबसे मशहूर पोर्न एक्ट्रेस जैस्मिन ने इस कीचड़ से बाहर निकलने का निर्णय लिया और आज एक प्रोफेशनल रेसलर के रूप नया जीवन जी रहीं हैं. जैस्मिन ने खुद के इस अनुभव को लोगों के साथ साझा किया.
1990 के दौर में अमेरिकी पोर्न इंडस्ट्री में बनने वाले ज्यादातर पोर्न फिल्मों में जैस्मिन को देखा जाता था. एक बार एक फिल्म में जैस्मिन ने 300 मर्दों के साथ संबंध बनाये थे, जिसके बाद इस पोर्न इंडस्ट्री में जैस्मिन की खूब चर्चा हुई. इसके बाद से ही जैस्मिन पोर्न वर्ल्ड की स्टार के रूप में देखी जाने लगी. हालांकि इसके कुछ समय के बाद ही उसने इस पोर्न इंडस्ट्री से रास्ता मोड़ लिया. इसके बाद जैस्मिन ने रेसलिंग की दुनिया में जाने का मन बनाया और आज वो एक सफल रेसलर के रूप में बहुत नाम कमा चुकी है.
एक पॉडकास्ट के शो के दौरान साझा किया अपना अनुभव
अनफ़िल्टर्ड नामक पॉडकास्ट में जैस्मिन ने अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि ”लोग आपको ऐसी बातों के लिए याद रखते हैं, जिसे आप याद नहीं रखना चाहते. हालांकि, मुझे अपने 300 लोगों के साथ बनाए वीडियो से कोई दिक्कत नहीं है. वो अनुभव भी मजेदार था”. पोर्न इंडस्ट्री का अनुभव साझा करते हुए जैस्मिन ने बताया कि 10 घंटे काम करना आसान नहीं होता था. उन्हें ऐसा प्रतीत होता था कि वो एक सर्कस में काम करती थी, जहां उन्हें बस काम खत्म करने से मतलब था.
अपने कार्यक्षेत्र से नहीं थी खुश
जैस्मिन के अनुसार वो पोर्न फिल्म इंडस्ट्री में काम करने खुश नहीं थी. इसी कारण उन्होंने अपना पेशा बदलने का निर्णय लिया. जैस्मिन बचपन से ही रेसलिंग देखा करती थी और वो इसके लिए काफी इच्छुक भी थी. इस वजह उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद इसे बतौर प्रोफेशन चुना. जैस्मिन ने कुछ महीनों तक रेसलिंग सिखने के लिए क्लासेज भी कीं. रेसलिंग के साथ ही उन्होंने एक्टिंग में भी अपना किस्मत आजमाया. लेकिन अब जैस्मिन अपने जीवन में बहुत खुश है.